खुल्दाबाद में उर्स का मुशायरा: 28 साल से हर साल शरीक हो रहे हैं डॉक्टर जलील बुरहानपुरी | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

खुल्दाबाद में उर्स का मुशायरा: 28 साल से हर साल शरीक हो रहे हैं डॉक्टर जलील बुरहानपुरी | New India Times

बुरहानपुर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नुमाइंदा शायर डॉक्टर जलील बुरहानपुरी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। स्टेज के बादशाह के साथ अपने कलाम के ज़रिए आवाम में बेहद मकबूल है। उनकी मक़बूलियत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र के खुलदाबाद शरीफ में वहां की बुजुर्ग आध्यात्मिक हस्ती हज़रत मुंतजिब उद्दीन जरजरी जरबक्श के 738 वें उर्स के मौक़े पर गुजिश्ता 28 सालों से ऑल इंडिया मुशायरा आयोजित किया जा रहा है।

इस साल भी यह मुशायरा आज 14 सितंबर 2024 सनीचर को रात 9:00 बजे फिल्म अदाकार अली खान और फिल्म अदाकार रज़ा मुराद की जेरे सदारत मुनअकिद किया गया है। बुरहानपुर वासियों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि इस 28 वें साल में भी बुरहानपुर के मायानाज़ सपूत, बुरहानपुर रत्न डॉक्टर जलील बुरहानपुरी को इस मुशायरे में बतौर शायर और नाज़िमे मुशायरा आमंत्रित किया गया है।

इस मुशायरा में हाशिम फिरोज़ाबादी, एहसान कुरैशी मुम्बई, मेहशर आफ़रीदी उत्तराखंड, हामिद भुसावली, ज़ुबैर अली ताबिश जलगांव, अहमद रईस निज़ामी उज्जैन, सरवर कमाल झांसी, टिपिकल जगतियाली तेलंगाना, अता हैदराबादी, क़मर एजाज़ औरंगाबाद, वसीम राही औरंगाबाद, ज़ुबैर गौहर परभनी, शाद मुजम्मल बारी औरंगाबाद को आमंत्रित किया गया है।

By nit