रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव शंकर मंदिर प्रांगण में मेघनगर के वरिष्ठ पत्रकार कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष स्वर्ग की कैलाश बंधु की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती प्रेमलता भट्ट, थांदला विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि अरुण औहारी, युवा नेता रोशन बारिया, गोपाल भाई केवट, चुन्नीलाल खेर, उनके पुत्र जितेंद्र बंधु, एवं संजय बंधु, रहीम शेरानी, गणेश वसुनिया, रोहित बिलवाल, गौरव गहलोत, पवन प्रजापत, राज खेर, सचिन केवट, फारुक शेरानी, भूपेंद्र बरमड़लिया, जियाउल हक कादरी, आदी ने शंकर मंदिर पर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर स्व.बंधु के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया ने कहा की कैलाश भाई एक नेक इंसान थे कांग्रेस के दबंग नेता थे एवं पत्रकारिता में भी अपनी अलग पहचान रखते थे उनकी कमी हमेशा मेहसूस होती है शब्द नहीं है हमारे पास कहने को, पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती प्रेमलता भट्ट ने अपने कहा की कैलाश भाई कांग्रेस के एक अच्छे इमानदार सिपाही थे जिले से लेकर भोपाल एवं दिल्ली तक की नेतागिरी वे अपने बलबूते पर करतें थे और गरीबों की सेवा करने में अग्रणी रहते थे, कैलाश भाई को हमेशा याद किया जाएगा।
पुण्यतिथि पर सैकड़ो साधु संत एवं निर्धन के लिए बंधु परिवार कि ओर से स्वादिष्ट भोजन के पैकेट बनवाए गए क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व जनपद सदस्य के हाथों वितरण करवायें गए। वरिष्ठ पत्रकार स्व. कैलाश बंधु का अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव शंकर मंदिर से बड़ा लगाव था।
इसलिए कार्यक्रम के अंत मे क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती प्रेमलता भट्ट अरुण औहारी रोशन बारिया जितेंद्र बंधु संजय बंधु के द्वारा महंत बद्री दास महाराज का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान भी किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.