मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
इंदौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित मेगा स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से नेपानगर सहित आसपास के लोगों के लिए स्वास्थ्य मदद पहुंचाने का यह कारगर क़दम है। शिविर में 6 हजार 250 लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं दवाईयां वितरित की गई। शिविर में मरीजों के पंजीयन, जनरल मेडिसिन एवं दवाई वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाएं गए थे। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं, सिकलसेल एनीमिया, केंसर जांच, दंत रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग, शिशु रोग, अस्थि रोग, मूत्र रोग, हृदय रोग सहित अन्य सभी रोगों के सम्पूर्ण इलाज एवं जांच की व्यवस्था की गई थी।
शिविर में करीबन 150 से अधिक डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं दी। वहीं 900 स्वास्थ्य स्टॉफ व 200 वॉलेंटियर्स तैनात रहे। स्वास्थ्य शिविर में इंदौर, खण्डवा व बुरहानपुर सहित अन्य हॉस्पिटलों के विशेषज्ञ, डॉक्टर्स ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दी।
इस शिविर की विशेषता यह रही कि शिविर में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हेतु विशेष ध्यान रखा गया। सभी जांच एवं व्यवस्थाएं दुरस्त रही। स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा विभिन्न बीमारियों के साथ-साथ, कैंसर, नाक, कान, गला, हड्डी के चिकित्सकों द्वारा भी अपनी सेवाएं प्रदान की गई। मेगा हैल्थ कैम्प में 6 हजार 250 नागरिकों ने अपना पंजीयन करवाया।
जिसमें दिव्यांग पंजीयन 46, गर्भवती महिला पंजीयन 476, सामान्य महिला पंजीयन 2983, शिशु पंजीयन 623, सामान्य पुरूष पंजीयन 1876 इत्यादि पंजीयन किये गये। वहीं लेब जांच 352, एक्सरे 64, सिकल सेल परीक्षण 576, सोनोग्राफी 230, ईसीजी 52, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र 10, फिजियोथेरेपी 156 तथा 3 हजार मरीजों की ब्लड प्रेशर की जांच की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.