मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मोमिन जमाअत बुरहानपुर का संचालन वर्तमान कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ और सचिव एडवोकेट उबैद उल्लाह सरदार मुतीअ उल्लाह की निगरानी में संचालित हो रहा है। मोमिन जमात बुरहानपुर के अधीन मोमिनपुरा हलक़ा (क्षेत्र) के सरपंच के रिक्त पद का निर्वाचन जमात के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ की सदारत में और जमात के सचिव एडवोकेट उबैद उल्ला सरदार मुतीअ उल्लाह की निगरानी में दिनांक 3/7/2024 को मोमिन जमात खाना, अंसार नगर बुरहानपुर में सम्पन्न हुआ, जिसमें खलील अंसारी ऐडवोकेट, सईद उद्दीन, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद फारूक हबीबी, अनीस अहमद अंसारी, मोहम्मद फारूक, आरिफ़ अंसारी अलमारी वाला, सखावत हुसैन फारूकी, मोहम्मद जमील, रियाजुल हक, डॉक्टर मोहम्मद तौसीफ, कय्यूम अफ़सर, मोहम्मद हनीफ अंसारी ने शिरकत की।
सर्वश्री सईद उद्दीन, अनीस अहमद अंसारी और आरिफ़ अंसारी अलमारी वाला के नाम सरपंच पद के लिए सदन के सम्मुख प्रस्तुत हुए। उम्मीदवारों को छोड़कर 10 सदस्यों को आपसी विचार विमर्श के लिए बाहर भेजा गया। विचार विमर्श के बाद एडवोकेट खलील अहमद अंसारी ने सदन को अवगत कराया कि सईद उद्दीन मोइनुद्दीन के नाम पर बहुमत के आधार पर फाइनल किया गया है। इसके बाद समाज के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ ने सईद उद्दीन के नाम की विधिवत घोषणा सदन के सम्मुख की। इस मीटिंग में मैनेजर मोहम्मद फारूक अंसारी, वर्किंग कमेटी मेंबर इक़बाल अंसारी आईना विशेष रूप से मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.