पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
दिनांक 05.06.2024 को थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक मगन सिंह कटारा को सूचना मिली कि कहारघाटी ग्राम आम्बाकुण्डिया के पास एक रक्त रंजीत लाश पडी हुई है, जिस पर से नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, थाना प्रभारी तिरला अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां घटना स्थल आम्बाकुण्डिया के पास रोड के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश व मोटर सायकिल गिरी हुई मिली। जिससे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा मृतक को सिर, कपाल व चेहरे पर धारदार हथियार से मृत्यु होना बताया। मृतक की शिनाख्त देवप्रकाश उर्फ प्रकाश पिता मांगीलाल डावर निवासी खांदन बुजूर्ग थाना तिरला हॉल मुकाम चोइथराम सब्जी मंडी झुग्गी झोपड़ी इंदौर के रुप में हुई, जिस पर अज्ञात बदमाश के विरूद्ध थाना तिरला में अपराध क्रमांक 115/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए हत्या कारित करने वाले अज्ञात बदमाश की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले के नेतृत्व में थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक मगनसिंह कटारा को आवश्यक कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
पुलिस थाना तिरला एवं सायबर सेल धार टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्र का बारिकी से निरीक्षण किया एवं प्रकाश डाबर के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें पुलिस टीम को पता चला कि प्रकाश डाबर थाना तिरला क्षेत्रांतर्गत खादनबुजुर्ग का रहने वाला होकर वर्तमान में चोइथराम मंडी इन्दौर में निवास कर रहा था, जिसका थाना तिरला अंतर्गत आम्बाकुण्डिया की रहने वाली विधवा महिला मानगुडीबाई से 02-03 साल से प्रेमप्रसंग चल रहा है। मानगुडीबाई अपने लडके जयसवाल उर्फ जसपाल के साथ मृतक प्रकाश डाबर के साथ इन्दौर चोइथराम मंडी के पास ही रह रही थी। 15 दिन पूर्व पारिवारिक अनबन के कारण मृतक प्रकाश का विधवा महिला मानगुडीबाई व उसके लड़के से विवाद भी हुआ था, जिसकी मारपीट की रिपोर्ट जिला इन्दौर के राजेन्द्रनगर में होना पाई गई। घटना वाले दिन भी मृतक प्रकाश व महिला व उसके पुत्र को मोटर सायकल से जाते हुए देखा गया था।
पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर विधवा महिला मानगुडीबाई व उसके पुत्र जयसवाल उर्फ जसपाल से मृतक प्रकाश की हत्या के संबंध में सख्ती से पूछतांछ की गई तो सख्ती से पूछतांछ करने पर दोनों ने मिलकर मृतक की हत्या कारित करना स्वीकार किया। हत्या का कारण पूछते आरोपिया मानगुडीबाई ने बताया कि मृतक आए दिन उस पर चरित्र शंका कर मारपीट करता था, प्रकाश मेरी मां से मारपीट करता था। तो मैंने व मेरी मां ने योजना बनाकर मृतक प्रकाश को उसकी मोटर साइकिल से गांव आम्बाकुण्डिया बुलवाया और रास्ते में कहार घाटी के पास मोटरसायकल रुकवाकर मृतक प्रकाश की दराते से मारकर हत्या कर दी। जिस पर दोनों आरोपियों को अपराध सदर में गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर से घटना में प्रयुक्त धारदार दराता व एक लठ को जप्त किया गया एवं प्रकरण में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
सराहनीय कार्य:- उपरोक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने में नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक मगन सिंह कटारा, उनि. राजेन्द्र सिंह सिंगौड, उनि फुलकुंवर सिसौदिया, सउनि मनीष भगौरे, सउनि गजेन्द्र, प्र.आर. सरदारसिह, आर. मुलसिह कनेश, आर. महेन्द्र, आर.अनारसिंह, आर.भारत सिंह, मआर. ललिता सोलंकी, आर. देवेन्द्र कुशवाह व सायबर सेल धार टीम का विशेष योगदान रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.