यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
नौनिहाल प्रतिभाओं को सम्मानित करने से विद्यार्थियों में एक नवीन ऊर्जा का संचार होता है एवं जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। इसी क्रम में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया धौलपुर के सौजन्य से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा की अध्यक्षता एवं नेशनल डायरेक्टर एमके झा के मुख्य आतिथ्य में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेट चीफ डायरेक्टर डॉ टीआर त्यागी, आरपी सिंह, देवेंद्र शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा की मौजूदगी में प्रतिभावान छात्राओं एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कला वर्ग एवं विज्ञान वर्ग की 50 से अधिक छात्राओं तथा 8 शिक्षकों जिनमें प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा, उप प्राचार्य उमा रैपुरिया, व्याख्याता भगवान सिंह मीना, शालिनी श्रीवास्तव, सतीश कुमार मीणा, मंजू जादौन, राधा गर्ग, नीतू अग्रवाल, मनोज कुमार झा का सम्मान किया गया। सम्मान पाकर बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर एवं माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर नेशनल डायरेक्टर एम के झा ने बालिकाओं को भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरुकता के संबंध में जानकारी दी और उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को कम संसाधनों में भी बेहतरीन शैक्षिक प्रदर्शन करना गौरवशाली बात है। उन्होंने मेधावी छात्राओं का उत्साह बढ़ाया एवं एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया धौलपुर से सम्मानित होने पर भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का मुख्य उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु जागरुकता करना है। इस अवसर पर स्काउट गाइड जिला सचिव मनोज कुमार शर्मा शारीरिक व्याख्याता बृजेंद्र सिंह मनोज गुप्ता पुष्पेंद्र सोलंकी राजकुमार सोनू एवं मेधावी विद्यार्थियों सहित अन्य मौजूद थे। मंच संचालन शिक्षक इस्माइल खान ने किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.