रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चतुर्थ चरण के मतदान के तहत 18 अप्रैल 2024 से शुरू हो रही नाम निर्देशन की प्रक्रिया का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें चतुर्थ चरण में मतदान में आने संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी जुड़े।
उक्त प्रशिक्षण में नाम निर्देशन की प्रक्रिया, संवीक्षा, नाम वापसी और अभ्यर्थियों को चिन्ह आवंटन के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताया गया। इसी के साथ प्रत्येक प्रक्रिया से सम्बन्धित शंका का समाधान किया गया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में नाम निर्देशन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया साथ ही सुविधा ऐप के प्रयोग, ऑनलाइन डाटा प्रविष्टि के चरणों और निक्षेप राशि को ऑनलाइन जमा किए जाने की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गयी। इसी के साथ उम्मीदवार के नाम और उपनाम को नाम निर्देशन पत्र में हिन्दी मे तथा अंग्रेजी मे स्पष्ट रूप से लिखने और फॉर्म क्रमांक C2 और C5 के संबंध में प्रशिक्षण एवं शंकाओं का समाधान किया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस. एस. मुजाल्दा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्यनारायण दर्रो, सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री हरि शंकर विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
