वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
गोला कोतवाली नेशनल गोला- हाईवे 730 लखीमपुर रोड़ निकट ग्राम कुनैठिया के समीप समय करीब 10.45 बजे गोला जा रहा ई-रिक्सा को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें एक 9 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत व पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
नेशनल हाइवे पर ग्राम कुनैठिया के समीप एक ई-रिक्शा UP31AT6989 मय सवारी के गोला की ओर आ रही थी, जिसमें पीछे से एक ट्रक नं0 UP50BT5192 द्वारा टक्कर मार दी। उक्त दुर्घटना में एक बच्ची शालू पुत्री नीरज भारती उम्र करीब 09 वर्ष निवासी सिकन्द्राबाद थाना नीमगांव जनपद खीरी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। तथा उक्त दुर्घटना में 1. नीरज भारती पुत्र रामआसरे उम्र करीब 30 वर्ष। 2. पिंकी पत्नी नीरज भारती उम्र करीब 28 वर्ष निवासीगण सिकन्द्राबाद थाना नीमगांव जनपद खीरी 3. सोनम देवी पत्नी कमलजीत उम्र 22 वर्ष। 4. मालती पत्नी सुधीर उम्र करीब 35 वर्ष। 5. आकांक्षा पुत्री सुधीर उम्र करीब 10 वर्ष निवासीगण ग्राम तुसौरा थाना गोला जनपद खीरी घायल हो गयी। जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी रेफर कर दिया गया है। मृत बच्ची जिसका पंचायतनामा भरकर पीएम के लिये भेजा। सूचना पर पँहुची गोला कोतवाली पुलिस ने ततपरता दिखाई दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक मय ड्राइवर को कब्जे में ले लिया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.