ज़फ़र खान, अकोला (महाराष्ट्र), NIT:
अकोला जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटना में बढ़ोतरी हो गई थी इसके बाद पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने के लिए एक दल तैयार किया था। इसके बाद 28 मार्च 2024 को गुप्त सूचना के आधार पर अकोट तहसील के खानपुर वेस निवासी 30 वर्षीय शरद अशोक सहारे को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तब उसने अपने साथी दार के साथ तीन मोटरसाइकिल चुराने की कबूली दी। इस करवाई में पुलिस ने 17,0000 रुपए मूल्य की तीन मोटरसाइकिल जप्त की। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डोंगरे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के थानेदार शंकर शेल्के, पुलिस उप निरीक्षक राजेश जवरे, पुलिस हेड कांस्टेबल उमेश पराई, फिरोज खान, सुल्तान पठान, रवि खंडारे, गोकुल चौहान, वसीम उद्दीन, आकाश मानकर, अभिषेक पाठक आदि ने की, बतादे की पिछले समय अकोट शहर में पोलिस उप निरीक्षक के रूप में रहे राजेश जवारे ने कई बड़े अपराधियों सहित पोलिस की आंख में धूल झोंकने वालों वा अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों पर फिल्मी अंदाज में दबोचा जो लगाम कसी वोह भुलाई जा नहीं सकती, उस पर अब अपराधिक गुनहें शाखा में पोलिस उप निरीक्षक के रूप में कार्यरत होने पर ऐसे कार्यवाही से आज भी अकोट शहर में राजेश जावरे साहब के नाम से आरोपी घबराते हुए देखा जा सकता हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.