मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियाें को अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिनके पालन में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी श्री निर्भयसिंह अलावा के नेतृत्व में आज नेपानगर थाना पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माताओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है।
नेपानगर पुलिस को ग्राम हिवरा के जंगल के नाले में अवैध शराब निर्माण की सूचना मिली थी जिस पर कार्यवाही करते हुए नेपानगर थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर मौके पर दबिश दी गई। जहां घेराबंदी कर (1) शुभम पिता नजरिया बारेला उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम हिवरा (2) साई सिंह पिता थान सिंह बारेला उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम हिवरा को पकड़ा गया। वही आरोपी शिवा पिता थानसिंह बारेला निवासी ग्राम हिवरा मौके से फरार हो गया। आरोपियों के कब्जे से 200 लीटर अवैध हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 40,000/- (चालीस हजार रुपए) की जप्त की गई। साथ ही 1,020 लीटर कच्ची महुआ लहान कीमती करीबन 1,02,000/- (एक लाख दो हजार रुपए) की नष्ट की गई। आरोपीगण के विरुद्ध थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 249/2024 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।
नाम आरोपीगण:- (1) शुभम पिता नजरिया बारेला उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम हिवरा।
(2) साई सिंह पिता थान सिंह बारेला उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम हिवरा।
जप्त माल:- 200 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 40,000/- (चालीस हज़ार) की जप्त की गई।
नष्ट लहान:- 1,020 लीटर कच्ची महुआ लहान कीमती करीबन 1,02,000/- (एक लाख दो हजार रुपए) की नष्ट की गई।
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेपानगर निरीक्षक ज्ञानू जायसवाल, उनि. शहाबुद्दीन कुरैशी, सउनि. दुर्गाप्रसाद पाल, प्रआर. गुरदीप पटेल, आर. गजेन्द्र, आर. लालसिंह, आर. अनिल गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.