ज़फ़र खान, अकोला (महाराष्ट्र), NIT:
अकोला- पुलिस स्टेशन माना परिसर अंतर्गत पेट्रोलिंग करते समय माना फाटे की समीप अमरावती से मूर्तिजापुर की ओर जाने वाले एन एच 53 मार्ग पर टाटा कंपनी का 10 टायर ट्रक डब्ल्यू बी 23 डी 7237 हाईवे की ओर खड़ा दिखाई दिया एवं ट्रक के बाजू में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा था उसके बाजू में जमीन पर पीले रंग के भरे चार बोरिया दिखाई दी जिसके चलते पुलिस वाहन को रोका गया और संबंधित के समीप जाकर नाम पूछने पर उसने अपना नाम पिंटू कृष्ण दास निवासी कोलकाता बताया।
जांच करने में बोरियों में गांजा बरामद होने पर होने पर एनपीडीएस कानून की कलम के तहत आरोपी पिंटू कृष्ण दास निवासी कोलकाता इन्हें कब्जे में लेकर चार बोरियों से कुल 141 किलो ग्राम 330 ग्राम गांजा प्रति किलो ₹20000 अनुसार कचल 28 लाख 26 हजार का गांजा जब्त किया गया तथा आरोपी के पास रहने वाले वीवो कंपनी का मोबाइल 40000 अपराध में उपयोग में लाई गई टाटा ट्रक डब्ल्यू बी 23 डी 7237 कीमत 25 लाख ऐसा कल 53 लाख 66600 का माल जपत करके आगे की जांच पुलिस कर रही है। इस कार्रवाई को पुलिस अधिक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधिक्षक अभय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी मनोहर दाभाडे के मर्गदर्शन मे स.पो.नि सुरज सुरोशे, थाणेदार पो.स्टे माना, पोउपनि गणेश महाजन, पोहेकॉ उमेश हरमकर , पोकॉ पंकज वाघमारे, पोकॉ नंदकिशोर हिरूळकर , पोकॉ जयकुमार मंडावरे ने की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.