वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता और सीएमएस डॉ आईके रामचंदानी ने संयुक्त रुप से जिला पुरुष चिकित्सालय एमसीएच विंग ओयल का निरीक्षण किया। इस दौरान गार्डों को अपनी यूनिफॉर्म और आई कार्ड के साथ रहने, गेट पर गार्ड की तैनाती के साथ ही सुरक्षा में लगे होमगार्ड को मुख्य मार्ग और इमरजेंसी मार्ग को क्लीन रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने इमरजेंसी और एक्स-रे रूम का का भी निरीक्षण किया।अनुपस्थित मिले कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। गुरुवार को सुबह करीब 10:45 पर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता जिला पुरुष चिकित्सालय पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने संयुक्त रूप से सीएमएस डॉ आईके रामचंदानी के साथ जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गेट पर गार्ड ना मिलने को लेकर उन्होंने गार्ड की तैनाती को लेकर निर्देश दिए। सभी गार्डों को अपनी निर्धारित यूनिफॉर्म और आई कार्ड के साथ रहने के निर्देश दिए। एक्स-रे रूम में एक्स-रे मशीन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। साफ सफाई की व्यवस्था को देखा। वहीं मुख्य पर गेट के सामने गाड़ियां खड़ी थी जिससे रास्ता बाधित था, इसे लेकर होमगार्ड को निर्देशित किया कि किसी की भी कार मोटरसाइकिल को रास्ते में खड़ा ना होने दें। जिससे मरीजों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। गाड़ियों की आवा जाही भी बनी रहे। वहीं अनुपस्थित मिले नौ कर्मचारियों का स्पष्टीकरण स्पष्टीकरण तलब किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.