लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद्र जैन पप्पू भैया कुछ माह पूर्व भी हुए थे सम्मानित | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद्र जैन पप्पू भैया कुछ माह पूर्व भी हुए थे सम्मानित | New India Times

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर प्रसिद्ध तीर्थ धाम वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फूट तालाब जिनकी सदा कर्म भूमि रही है ऐसे इस क्षेत्र के लाडले लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से अपने आराध्य भगवान हनुमान जी की प्रेरणा से आने वाले सभी अतिथि साधु संत नि:शक्तजन बीमार जन तथा इनके अलावा सम्माननीय  सज्जन जो अपनी पहचान छुपा कर सहायता के लिए आते थे उन सभी के लिए यथा योग सेवा तन मन धन और धान्य से सदा संतुष्ट किए जाते रहे हैं। श्री जैन के द्वारा आसपास के क्षेत्र में समय-समय पर होने वाले स्वास्थ्य शिविर गणेश उत्सव नवरात्रि उत्सव एवं मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भी पूरा सहयोग रहा है।

लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद्र जैन पप्पू भैया कुछ माह पूर्व भी हुए थे सम्मानित | New India Times

इस तीर्थ से इनकी माता श्री वीणा देवी तथा पत्नी सीमा जैन भ्राता राजेश जैन पुत्र जैकी जैन एवं जैन परिवार आध्यात्मिक सामाजिक तथा जरूरत मन्द की सहायता करने के लिए सदा तत्पर रहते हैं चाहे वह कोई भी समाज धर्म या वर्ग का हो। ऐसे सामाजिक आध्यात्मिक कार्यों का मूल्यांकन एक संत एवं ईश्वर ही कर सकते हैं। एक विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम में 24/07/2023 को पीपल खुटा हनुमान सरकार मंदिर के संत श्री दयाराम महाराज के द्वारा समाजसेवी सुरेश चंद्र जैन को अपने सम्मुख श्री फल और अन्य फल तथा दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया था।

श्री जैन यह सम्मान पाकर धन्य हो गए यह दिन उनके प्रेम समर्पण एवं परिवर्तन के लिए बहुत ही परम एवं भाग्यशाली दिन था इसी दौरान दैनिक भास्कर मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सीओओ श्री सुमित मोदी एवं मध्य प्रदेश के स्टेट एडिटर  सतीष सिंह तथा दैनिक भास्कर ग्रुप के द्वारा एक गहन अध्ययन के बाद फ्राइड ऑफ मध्य प्रदेश के लिए श्री सुरेश चंद जैन पप्पू भैया का चयन किया गया। प्रदेश के 72 हीरो में से एक हीरो को चुनकर झाबुआ जिले के गौरव बढ़ाया इसी सिलसिले में 13 मार्च 2024 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा सुरेश चंद्र पूरणमल जैन को उनके सामाजिक आध्यात्मिक एवं स्वास्थ्य के कार्यों के लिए प्राइड ऑफ मध्यप्रदेश 2024 के लिए सम्मानित किया गया।

श्री जैन ने यह सम्मान प्राप्त होने के बाद मध्य प्रदेश शासन तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दैनिक भास्कर ग्रुप के प्रति आभार प्रकट किया तथा उन्हेंने कहा यह सम्मान मेरा नहीं यह सब आपका सम्मान है जो इस पावन तीर्थ धाम और इस धरा तथा मुझे से अप्रत्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। यह सम्मान मुझे नए आयाम तक ले जाने में सहायक होगा।

श्री जैन ने उन सभी का हृदय से धन्यवाद दिया है जो मेरे शुभ कार्यों के प्रेरणा स्रोत रहे खासकर मेरे पूजनीय संत मुनि जन परिवारजन समाजजन मेरे मित्र बजेंद्र चुन्नू शर्मा राजेंद्र नायक तथा मुकेश चंद्रशेखर जैन तथा मुझसे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए मेरे मित्र सम्मानिय मेरे पत्रकार साथी तथा समस्त सहयोगी जन आदि।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading