प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण कार्यक्रम पीएम सुरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण कार्यक्रम पीएम सुरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ | New India Times

आज इस कार्यक्रम के माध्यम से वंचित समाज के लोगों को  करोड़ों रूपए का लाभ दिया जा रहा है। सरकार ने एक क्लीक से गरीब के हक का पैसा उनके खाते में पहुँचाया है। हमारी सरकार ने इसे संभव किया है। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण कार्यक्रम पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल के वचुअर्ली लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकां को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड व पीपीई किट का वितरण किया और विभिन्न राज्यों के ऋण सहायता प्राप्त लाभार्थियों से संवाद किया। इससे सीवर और सेप्टिक टैंक के 1 लाख श्रमिको  को लाभ मिला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 10 वर्षों से वंचित समाज के लिए कार्य कर रही है और उन्हें लाभ प्रदान कर रही है। इससे मन को सुकुन मिलता है। मैं आप को ही अपना परिवार समझता हुॅ पूरे देषवासी मेरा परिवार है। हमारी सरकार ने दलित, आदिवासियों को पक्के घर व शौचालय, गैस चुल्हा प्रदान किये हैं। जिससे महिलाओं को धुंए से आजादी मिली है। बड़ी संख्या में धुमन्तु व अर्घ धुमन्तु समाज के कार्य किए जा रहे है मोदी की सरकार गांरटी देती है कि आगामी 5 वर्ष में वंचित वर्ग का विकास और तेजी से किया जाएगा।

21 वीं सदी भारत की होगी, हमारा देश दुनिया का नेतृत्व करेगा: मुख्यमंत्री डॉ यादव

21 वीं सदी भारत की होगी, हमारा देश दुनिया का नेतृत्व करेगा। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि 21 वीं सदी भारत की होगी, भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा, यह भविष्यवाणी यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में साकार हो रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश चहुँमुखी विकास कर रहा है। भारत विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरा है। इस मामले में भारत ने कई विकसित देशों को पछाड़ा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  आज धार के उदयरंजन मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) पोर्टल के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

विज्ञापन

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने धार की धरा को प्रणाम करते हुए इसको वीरता गंभीरता में अग्रणी निरूपित करते हुए कहा कि सरकार आदिवासियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए संकल्पित हैं। मैं कल खरगोन में क्रांतिवीर टन्टया भील विष्वविद्यालय की शुरुआत करने जा रहा हूँ। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने समाज के वंचित वर्गों का ख़याल रख कर अनेक योजना बनाई हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के स्वच्छ भारत के संकल्प को सिद्ध करते हुए इंदौर ने लगातार 7वीं बार देश के स्वच्छतम नगर और मध्यप्रदेश ने देश के दूसरे स्वच्छतम राज्य का पुरस्कार प्राप्त किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी सभी वर्गों की छोटी सी छोटी बात का ध्यान रखते हुए सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें गर्व है, भारत अपने विकास कार्यों के बल पर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।

विज्ञापन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी  ने विभिन्न योजनाओं के कुछ लाभर्थियों को चेक का वितरण किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में  पूर्व केन्दीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा,  विधायक श्रीमती नीना वर्मा, विधायक धरमपुरी श्री कालुसिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेड़ा, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, श्री मनोज सोमानी, पूर्व सांसद श्रीमती सवित्री ठाकुर, श्री गजेन्द्र सिंह राजुखेडी, पूर्व विधायक श्री वेलसिंह भूरिया, श्री मुकाम सिंह निंगवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधगण और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

ज्ञात रहे कि अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं वंचित वर्गो विशेष रूप से सफाई कर्मचारी सीवर एवं सेप्टिक टेंक में सफाई कार्य करने वाले अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के वे लाभार्थी जिन्होंने वेचर कैपिटल फण्ड का लाभ प्राप्त किया है। उनके लिए आज यह कार्यक्रम देश के 32 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के 526 जिलों में आयोजित कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उनको संबोधित किया गया।प्रधानमंत्री जी द्वारा श्रच्व्त्ज्। स् लांच कर, 1 लाख लाभार्थियों को रियायती ऋण का वितरण किया गया । इस प्रोग्राम में दक्ष पोर्टल के प्रशिक्षणार्थी एवं वृद्धावस्था देखभाल प्रदान करने वाले व्यक्ति भी कार्यक्रम में सहभागी रहे। कार्यक्रम में सीवर सेप्टिंग टेंक सफाई कर्मियों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड एवं पीपीई किट का वितरण किया गया।

धार जिले में आयुष्मान कार्ड योजनान्तर्गत 11,69,249 कार्ड बनाये गए है, तथा 61,800 मरीजों को उपचार प्रदान कर 111 करोड़ रुपए शासन द्वारा प्रदान किये गए हैं।  साथ ही 18-45 वर्ष के युवाओं को राज्य शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनान्तर्गत 50 हजार से लेकर 50 लाख रुपए तक के ऋण तथा 8 वीं पास युवकों को रियायती दरों पर प्रदाय करने का प्रावधान है तथा जिसमें विभिन्न वर्गों को 3-5þ ब्याज अनुदान भी प्रदाय किया जाता है।  संत रविदास स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवकों 588.8 लाख का ऋण 128 हितग्राहियों को वर्ष 2022-23 से अभी तक स्वीकृत किया गया हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के 101 हितग्राहियों को 61.93 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया।
टन्टया मामा आर्थिक कल्याण योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 से अभी तक 129 हितग्राहियों को 94.5 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया।

भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 से अभी तक 169 हितग्राहियों को 419.57 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया।  मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत जिले में वर्ष 2022 से अभी तक 1878 हितग्राहियों को राशि रू. 5200.45 लाख रुपए के ऋण वितरित किये गये। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत राशि रू. 47,647 लाख रुपए के कुल 53,752 हितग्राहियों को वर्ष 2023-24 में लाभान्वित किया गया । प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अन्तर्गत 3,46,341 व्यक्तियों को वर्ष 2023-24 में शामिल किया गया।  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अन्तर्गत 9,09,742 व्यक्तियों को वर्ष 2023-24 में सम्मिलित किया गया।  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत 166 हितग्राहियों को 1162 लाख रुपए का ऋण वर्ष 2023-24 में स्वीकृत किया गया। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत तीनों चरण मिलाकर अभी तक कुल 24386 प्रकरणों  में 3822.90 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण दिया गया  है। मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग अल्प संख्यक स्वरोजगारयोजनान्तर्गत  02 हितग्राहियों को 19.40 लाख रुपए राशि वितरित की गई।  मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु स्वरोजगारयोजनान्तर्गत 02 स्वसहायता समूहों को 19.50 लाख रुपए की राशि वितरित की गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading