अंकित तिवारी, ब्यूरो चीफ, प्रयागराज (यूपी), NIT:
नारी के बग़ैर मनुष्य का अस्तित्व ही नहीं, नारी है तो घर आंगन खुशहाल है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल व बिरला आई वी एफ के सौजन्य से करैली स्थित हमसफर गार्डेन में नारी शक्ति पुरुस्कार से समाज में बेहतर कार्य कर नाम रौशन करने वाली समाजसेवियों व शिक्षिका व डाक्टर्स को सम्मानित किया गया। वहीं नार्मल डिलीवरी की विशेषता रखने वाली डॉ नाज़ फात्मा ने महिलाओं का मोटिवेशन करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।
गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ तब्बसुम नक़वी ने महिलाओं के जननांगों और उनमें होने वाले परिवर्तन के साथ ज़रुरी टिप्स दिए। समाजसेविका असरा नवाज़ के संचालन में जूही सेवा संस्थान की जूही श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेविका अनुराधा, अधिवक्ता व समाजसेविका रज़िया सुल्तान, भाजपा महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी व समाजसेविका कल्पना राजुल शर्मा, पार्षद का चुनाव लड़ी रोक़य्या सिद्दीकी पत्नी नदीम अली, महिला पत्रकार शबीना खान, मूक बधिर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्मानित समाजसेविका नसीमा बानो पत्नी इरशाद उल्ला, महिला मोर्चा अध्यक्ष शिखा खन्ना,चौक गंगादास से पार्षद सुनीता छाबड़ा, नुज़ैहरा, उज़मा, शहनाज़, खुशनुमा बानो, शीबा, अफसाना जमाल, गुलनाज बेगम, करैली टाईम्स फाउंडेशन की असरा नवाज़, अहमद मेमोरियल गर्ल्स कालेज की प्रधानाचार्या डॉ नुज़हत ज़हरा, कम्पैक्ट गर्ल्स कालेज की प्रधानाचार्या फ़िरदौस जहां, मनौवैज्ञानिक आर्ट ऑफ लिविंग में योग शिक्षिका डॉ उषा गुप्ता, मानव अधिकार संगठन की प्रदेश सचिव लक्ष्मी बहुगुणा, मातेश्वरी जगदम्बा महिला विकास समिति की सचिव व पूर्व पार्षद प्रेमलता गुप्ता आदि महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर व मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ नाज़ फात्मा, डॉ तब्बसुम नक़वी, डॉ हरदीप कौर, डॉ जमशेद अली, डॉ अभिषेक कनौजिया, डॉ तारिक, डॉ शाह आलम, डॉ शबी खान, अर्सलान खान, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, मोहम्मद परवेज़, शिवम यादव, फरीद खान,नदीम अली, गुफरान खान, इरशाद उल्ला, फुज़ैल खान आतिफ, शाद, रेहान प्रभात कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.