प्रबंधक एवं सहायक शाखा प्रबंधक ने किया करोड़ों का गबन, क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

प्रबंधक एवं सहायक शाखा प्रबंधक ने किया करोड़ों का गबन, क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार | New India Times

दिनांक 26.02.2024 को मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी लि. की इन्द्रपुरी शाखा भोपाल के प्रबंधक रामसेवक पिता नेमीचन्द्र शर्मा ने थाना पिपलानी में रिपोर्ट की, कि निलंबित ब्रांच मैनेजर संजय सैनी एवं सहायक प्रबंधक अजय पाल सिंह राजपूत ने विगत 01 वर्ष में  कंपनी की इन्द्रपुरी शाखा में कस्टमरों द्वारा गिरवी रखे गये गोल्ड (स्वर्ण आभूषणों) एवं बैंक की राशि कुल मिलाकर चार करोड़ तिरालीस लाख पांच हजार चार सौ नब्बे रूपये की धोखाधड़ी एवं अमानत में ख़यानत कर गबन कर लिया है । रिपोर्ट पर थाना पिपलानी में अपराध क्र. 142/2024 धारा 409, 420, 120 बी भादवि का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कमिश्नर भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रभारी अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रृतकीर्ति सोमवंशी को निर्देशित कर पूरे मामले की त्वरित एवं विस्तृत छानबीन का जिम्मा क्राइम ब्रांच भोपाल को सौंपा गया।

क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा थाना पिपलानी के केसडायरी प्राप्त कर अति. पुलिस आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अशोक मरावी द्वारा तीन टीमें बनाकर तेजी से अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है तथा अभी तक ब्रांच मैनेजर संजय सैनी सहित सहायक प्रबंधक अजय पाल सिंह राठौर, रविशंकर राजपूत, संदीप पटेल एवं फरहान खांन को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है कई अन्य शाखा कर्मचारियों, पूर्व अधिकारियों/कर्मचारियों, आडीटरों, गेम्बलिंग एप्प से जुड़े अनेक व्यक्तियों की भूमिका की बारीकी से जांच की जा रही है।

तरीका वारदात:- आरोपी संजय सैनी शाखा प्रबंधक मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी लि. ने क्राइम ब्रांच को पूछताछ में बताया कि वो गौतमनगर में किराये से कमरा लेकर रहता है पड़ोस में ही रविशंकर पिता रामप्रसाद राजपूत जो कि ग्राम अनगोरी थाना साईखेड़ा जिला नरसिंहपुर का रहना वाला है विगत दो-तीन वर्षों से गेम्वलिंग एप कैसीनो तथा तीनपत्ती, रमी के अवैध व्यवसाय में साथियों सहित लिप्त रहता है, शानो शौकत से रहता है कई लोग उसके आगे पीछे घूमते हैं जिससे संजय सैनी उससे प्रभावित हो गया उसने इसको भी गेम्बलिंग की लत लगा दी शुरू में संजय सैनी ने दस-दस, बीस-बीस हजार रूपये रविशंकर राजूपत को देकर बैट लगाई जिसमें जीतने पर इसके द्वारा बड़ी बड़ी राशियां अपनी शाखा से निकालकर रविशंकर को देकर गेम में लगाई जो बड़ी रकम हारने पर घाटा कवर करने के लिये इसके द्वारा शाखा में ग्राहकों द्वारा रखे गये स्वर्ण आभूषणों में हेर-फेर कर विगत एक वर्ष में चार करोड़ से अधिक की राशि का गबन कर गेम में लगा दिये, रविशंकर द्वारा संजय सैनी के मोबाइल में लगभग 15 आईडी बनाई गई थी।

संजय सैनी ने बताया कि जिन ग्राहकों द्वारा गोल्ड लोन की पूर्ण राशि जमा कर शाखा गोल्ड ले लिया जाता था उनकी राशि इसके द्वारा शाखा में जमा नहीं करके अपने पास रख लेता था और गेम में लगा देता था इसी प्रकार अनेक ग्राहकों द्वारा बैंक में रखे गये स्वर्ण आभूषणों में से भी जेवरात निकालकर अपने परिचितों, दोस्तों अन्य बैंक कर्मियों के नाम से सैकड़ो फर्जी लोन प्रकरण फर्जी नामों से फर्जी हस्ताक्षर कर विगत एक वर्ष में बना डाले और एक-एक, दो-दो, चार-चार लाख रूपये निकालकर आनलाईन गेम्बलिंग में लगा दिये, उक्त कृत्य आरोपी द्वारा अपने सहायक अजय पाल सिंह की सहायता से अंजाम दिया गया है जिसमें शाखा के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

क्राइम ब्रांच द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये आनलाईन गेम्बलिंग के अवैध धंधे के कारोबारियों रविशंकर राजपूत, संदीप पटेल एवं फरहान खांन को जो कि, संजय सैनी के पकड़े जाने की खबर सुनकर भूमिगत हो गये थे जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है, इन लोगों ने पूछताछ में बताया है कि ये लोग 10 प्रतिशत पर बैरागढ़ के सोनू उर्फ अंडाकरी के लिये काम करते हैं वर्तमान में सोनू उर्फ अंडाकरी भूमिगत होकर फरार चल रहा है जिसकी क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। क्राइम ब्रांच की टेक्नीकल टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों के मोबाइलों, कम्प्यूटरों एवं लेपटापों की जांच एवं छानबीन की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपीगण की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता:-

क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक
योग्यता

1. संजय सैनी पिता पवन सैनी उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं. 02 पालीवाल कालोनी सिध्दार्थ नगर सिरोंज जिला विदिशा म.प्र.  (शाखा प्रबंधक) MBA

2. अजय पाल सिंह पिता वीरसिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी ग्राम कुंडा थाना बेगमगंज जिला रायसेन म.प्र. (सहायक शाखा प्रबंधक) B.com

3. रविशंकर राजपूत पिता राम प्रसाद राजपूत उम्र 29 साल निवासी ग्राम अंगोरी थाना साईखेड़ा जिला नरसिंहपुर म.प्र.  (आनलाईन गेम एजेन्ट) B.com

4. संदीप पटेल पिता रमेश भाई पटेल उम्र 42 साल निवासी म. नं. 26 पारस धाम कालोनी भानपुर थाना छोलामंदिर भोपाल म.प्र. (आनलाईन गेम एजेन्ट) B.com

5. फरहान खांन पिता अब्दुल फहीम उम्र 25 साल निवासी म. नं. 186, गली 02 मैक्स अस्पताल के पास फैस-2 शिवनगर थाना निशातपुरा भोपाल म.प्र. (आनलाईन गेम एजेन्ट) B.Sc

सराहनीय भूमिका:- था.प्र. निरीक्षक अशोक मरावी, निरीक्षक सुरेश फरकले, उनि. इरशाद अंसारी, उनि. अजीज खांन, सउनि. चन्द्रमोहन मिश्रा, प्रआर. 2921 विश्वजीत भार्गव, प्रआर. 1448 मुजफ्फर अली, प्रआर. 2772 विक्रम पचवारिया, आर. 941 ऋषिकेश त्यागी, आर. 3648 एन.पी. करपात्री, आर. 3046 लक्ष्मण सिंह तोमर,  आर. 3002 नीलेश वर्मा, आर. 6076 रविन्द्र पलासिया की सराहनीय भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading