नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
आने वाला चुनाव 2047 का विकासित भारत बनाने का चुनाव है। आपको उज्वल भारत महान भारत की रचना के लिए वोट करना है जो पार्टियां परिवारवादी हैं वो देश को मज़बूत नहीं कर सकती आपके लिए मोदी है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जलगांव में आयोजित युवक सम्मेलन से लोकसभा चुनाव का तुरहा फूंक दिया। शाह ने कहा बीते दस साल में देश को सुरक्षित करने का काम मोदी जी ने किया, 370 हटाकर कश्मीर को भारत से जोड़ा। मोदी जी ने पुरी और पुलवामा में पराक्रम किया आतंकवाद और नक्सलवाद से देश को मुक्त किया। मोदी जी को तिसरी टर्म दे दो हम भारत को तीसरे नंबर की अर्थ व्यवस्था बनाएंगे। शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के प्रती दिन के हिसाब से लाभधारकों के आंकड़ों को पेश कर के गिनाया। शाह यही नहीं रुके उन्होंने कहा ” डर के लिए कोई जगह नहीं ताकत ही सम्मान दिलाती है ” काग्रेस ने वोट बैंक के लिए देश की संस्कृती को दबाया। मोदी ने मंदिर बनाया उसमें राम जी की प्रतिष्ठापना की।
80 करोड़ लोगों को मुफ़्त अनाज दिया, 14 करोड़ को नल से जल, 4 करोड़ को घर, 12 करोड़ को शौचालय यही नहीं 103 करोड़ लोगों को मुफ़्त में कोरोना के 200 करोड़ टिके लगवाए 100 देशों को टिका बेचकर भारत को विश्वामित्र बनाया। 2035 में अंतरिक्ष में स्टेशन बनाना है, 2036 के ओलंपिक खेलों की मेज़बानी करनी है, 2040 में चांद पर भारतीय को भेजना है। G20 के बाद से नरेन्द्र मोदी दुनिया के सामने विश्वनेता बनकर उभरे हैं। शरद पवार पर हमला बोलते हुए शाह ने पवार से उनके पांच साल के कार्यकाल का हिसाब मांग लिया। 23 मिनट के भाषण में अमित शाह ने तीन बार राहुल गांधी और बार बार कांग्रेस का नाम लेकर हमले जारी रखे। सागर पार्क के मैदान पर संपन्न इस सम्मेलन के लिए स्कूल कॉलेज, मेडिकल कालेज और इंजीनियरिंग के पांच हजार छात्रों के साथ-साथ भाजपा के मिलकर लगभग दस हज़ार यूवाओ ने हाजरी लगाई। मंच पर महाराष्ट्र भाजपा के तमाम नेता, उत्तर महाराष्ट्र से पार्टी के सांसद-विधायक विधान पार्षद मौजूद रहे। शाह ने लोकसभा के संभावित प्रत्याशियो को लेकर कोई संकेत नहीं दिया। भाषण के दौरान उनके द्वारा मान्यवर सूची में गिरिश महाजन को सम्मानित किए जाने पर सामने बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.