अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड एवं सांसद निधि योजना के अंतर्गत शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 76 करोड़ की लागत से 22 सड़कों का सांसद जगदंबिका पाल, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने शिलान्यास/लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा सड़क से ही क्षेत्र का विकास होता है सड़कें ही विकास की कड़ी है मोदी, योगी जी के नेतृत्व में जिले का विकास हो रहा है। सड़क ही विकास को मुख्य धारा से जोड़ती है। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, की मेरे विधानसभा में कोई भी सड़क अब मुख्य सड़क से बिना जुड़े नहीं रहेगी। पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बीछ रहा है। शोहरतगढ़ विधायक, योगी सरकार में विकास की प्राथमिकता है जिसमें सड़कों को प्राथमिकता दे रही है। अब जिले में हर तरफ सड़क़ का विकास हो रहा है। मौके पर अनिल अग्रहरि राजकुमार पान्डेय साधना चौधरी कूलदीप द्धिवेदी रमेश मणि एसपी अग्रवाल दिलीप चतुर्वेदी रवी अग्रवाल बबलू चौधरी कमलापूरी शिवा तिवारी मो मुस्तफा इरशाद गौतम गूलाम चौधरी मनोज सिह गंगा मिश्रा देवेन्द्र पाल संजय श्रीवास्तव मूननी देवी पवन मिश्रा सुनील अग्रहरि सुधांशु बोरा एडीएम शोहरतगढ़ कमेन्र्द कुमार हरीश वर्मा रिंकू चौधरी शिवा तिवारी रघुनाथ चौधरी महेश यादव शफीक बरसाती यादव राम मूरत यादव रत्नेश सोनी सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.