जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर दिये दिशा-निर्देश | New India Times

अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर दिये दिशा-निर्देश | New India Times

जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिला कलेक्टर चौधरी ने 9  से 11 मार्च 2024 तक लक्ष्मणगढ़ में आयोजित होने वाले शेखावाटी उत्सव की पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग पर्यटन विभाग के साथ समन्वय कर आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने उद्योग विभाग को  उद्योग मेला लगाने एवं सभी विभागों को मेले में विभागीय  फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का  प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे प्रकरणों  की समीक्षा करते हुए कहा कि 60 दिन से ऊपर के लंबित प्रकरणों को किसी भी स्थिति में लंबित नहीं रखा जाए, लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागीय प्रशासनिक कारणों  से लंबित चल रहे कार्यों को पूर्ण करने के लिए उनके माध्यम से लेटर लिखवा कर संबंधित विभाग की उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को मिलने वाली स्कॉलरशिप का सभी उपखंड विकास अधिकारियों के माध्यम से फिजिकल वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि फिजिकल वेरीफिकेशन करवाकर सुनिश्चित किया जाए की स्कॉलरशिप की राशि संबंधित विद्यार्थी को ही मिल रही है अथवा नहीं, किसी संस्थान द्वारा गलत तरीके से उठाई जा रही है।

इस दौरान उन्होंने आधार-जनआधार का शत प्रतिशत अपडेशन करवाने, पशु टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने, जल जीवन मिशन के तहत विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में नल कनेक्शन सुनिश्चित करवाने, दातारामगढ़ क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत विशेष कार्ययोजना बनाकर हर घर नल कनेक्शन सुनिश्चित करने,  नगर परिषद, यूआईटी  को ई-फाइल पेंडेंसी निपटाने, विधानसभा वाइज नए भवनों के निर्माण के लिए  स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग द्वारा 3 करोड़ रूपये तक के प्रस्ताव भिजवाने, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लाभार्थियों के बैच बनाकर उनकी ट्रेनिंग करवाने, उड़ान योजना अंतर्गत सैनिटरी पैड्स का सुव्यवस्थित वितरण करवाने, स्ट्रीट लाइट मैपिंग करवाने, खाटू से दांता सड़क और पचार से खाचरियावास सड़क की मरम्मत एवं पेचवर्क  संबंधित कार्य पूर्ण करवाने, सभी विद्यालयों में आयरन एवं फोलिक एसिड वाली ब्लू एवं पिक टैबलेट्स का वितरण सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान उन्होंने पालनहार योजना में शिक्षा विभाग द्वारा लगभग शत प्रतिशत सैचुरेशन करने की उपलब्धि हासिल करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक लालचंद नहेलिया को  अप्रिशिएसन लेटर जारी करने की बात कही। बैठक के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को ई -फाइल दक्षता से संबंधित ट्रेनिंग दी गई।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन  योजना अंतर्गत जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति तथा विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य योजना बनाकर इंडस्ट्रियल एरिया से बरसाती पानी के निकासी के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने ई-गवर्नेंस सोसायटी एवं आधार मॉनिटरिंग समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के आधार केंद्रों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को सभी ब्लॉक पर दी गई आधार मशीनों को ऑपरेटिंग रखते हुए स्कूली विद्यार्थियों के आधार-जनआधार की त्रुटि सही कर डाटा अपडेट करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आधार सेंटर पर अतिरिक्त चार्ज लेने की शिकायतों पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करें। 

जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अभीसरण समिति, विकलांग एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों के लिए लोकल लेवल समिति, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण के संबंध में बनी जिला समन्वय समिति, ट्रांसजेंडर समन्वय समिति, दहेज प्रतिषेध अधिनियम समिति, जिला स्तरीय नवजीवन समिति, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अप्रूवल समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस के साथ समन्वय रखते हुए सर्वे करवाकर जिले में हथकड़ शराब बनाने में लिफ्त लोगों की जानकारी जुटाया जाए। उन्होंने कहा कि हथकड़ शराब बनाने में  लिफ्त जातियों के कल्याण के लिए बनी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम प्रचार प्रसार कर उन्हें इस योजना में जोड़कर  लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम के तहत विभागीय समिति बनाकर उन्हें इस बारे में अवगत करावे।

उन्होंने जिला स्तरीय सतर्कता समिति, खाद्य सुरक्षा जिला समिति, जिला उपभोक्ता संरक्षण समिति के कार्यों की समीक्षा कर पात्र लोगों का खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, खाद्यान्न का समय पर लाभार्थियों को वितरण करने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर ने बैठक में बंधक श्रमिक टास्क फोर्स, बाल श्रम टास्क फोर्स, बीओसीडबलू  टास्क फोर्स,  ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला परिषद को निर्देशित किया कि वह सभी नरेगा श्रमिकों की डिटेल श्रम विभाग को समय पर भिजवाए ताकि इन सभी श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड समय पर बनाया जा सके।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ते का लाभ ले रहे लाभार्थियों का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिले में हो रही अवैध माइनिंग गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान  एडीएम सिटी हेमराज परिडवाल, सीईओ जिला परिषद शंभू दयाल मीणा, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा, संयुक्त निदेशक डीओआईटी सत्यनारायण चौहान, एसई एवीवीएनएल अरुण जोशी, एसई पीएचईडी चुनीलाल भास्कर, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, एडीआईओ सोमेंद्र पूनिया, डीईओ प्राथमिक लालचंद, सीपीओ अरविंद सामौर,सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग डॉ अनिल शर्मा, डीपीएम राजीविका अर्चना मौर्य, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार सहित बैठक से जुड़े संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading