वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले युवा-युवतियों को प्रशिक्षित करने के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 20 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स का समापन उप कमांडेंट 39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल प्रीति शर्मा के द्वारा शुक्रवार को किया गया। यह प्रशिक्षण महिंद्रा स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तत्वधान में कराया गया। समापन समारोह कार्यक्रम में राकेश कुमार, समवाय प्रभारी, सुमेरनगर, हर्षल मिश्रा संचालक, (महिंद्रा स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड) एवं आसपास गांव के गणमान्य मौजूद रहे। समारोह के दौरान उप कमांडेंट ने स्कूल के प्रधानाध्यापिका एवं कोर्स संचालक संस्था के सभी प्रशिक्षकों को धन्यवाद देते हुए सभी प्रशिक्षार्थी के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया एवं युवाओं को स्वयं में स्वालंबन बनने के लिए प्रेरित किया तथा महिला प्रशिक्षुओं को महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज के युग में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य संवार रही हैं। इसलिए महिला को सशक्त होने की आवश्यकता है।
इस कोर्स को करने के बाद आप सभी में स्वयं रोजगार करने की क्षमता बढ़ेगी। साथ ही उप कमांडेंट 39वीं वाहिनी प्रीति शर्मा के द्वारा भारत सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फौज में भर्ती एवं 39वीं वाहिनी के द्वारा नेपाल सीमा क्षेत्रों में युवाओं को जागरूक/स्वालंबी बनाने के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न चलाये जा रहे हैं कार्यक्रमों जिसमें महिलाओं के लिए ब्यूटीसियन कोर्स, कंप्यूटर कोर्स, ड्राइविंग कोर्स, इलेक्ट्रीशियन कोर्स, मोबाईल रिपेयरिंग कोर्स, किसानों के लिए बीज/कीटनाशक मशीन/छोटे कृषि उपकरण का वितरण, बेरोजगार युवाओं के लिए कुक्कुट पालन, मधुमक्खी पालन आदि सम्मिलित हैं के बारे में भी जानकारी दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.