मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग का चार दिवसीय आनंद की अनुभूति शिविर (हैप्पीनेस प्रोग्राम ) कल गुरुवार 22 फरवरी 2024 से सुंदर नगर स्थित श्री श्री ज्ञान मंदिर सभागृह में समय प्रतिदिन सुबह 6:00 से 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। चार रोज़ा शिविर का समापन रविवार 25 फरवरी को होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्था के प्रशिक्षक एवं अधिवक्ता संतोष देवताले और विजय दुंबानी ने बताया कि इस शिविर में विश्व प्रख्यात सुदर्शन क्रिया के माध्यम से प्रतिभागियों को हंसते-हंसाते तनाव रहित जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। शिविर में मधुमेह (डायबिटीज) सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, सायटिका मोटापा,दुबलापन,अनिद्रा जैसे रोगों के साथ-साथ मनोविकार से संबंधित आत्मविश्वास में कमी और अवसाद(डिप्रेशन) जैसी बीमारियों के लिए बहुत ही कारगर शिविर है। संस्था के प्रशिक्षक रविंद्र पंडित ने बताया कि शहर में 8000 से अधिक महिला पुरुष साधक इस सुदर्शन क्रिया के माध्यम से अपने जीवन में आनंद की अनुभूति के साथ तनाव रहित जीवन का आनंद ले रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र के कोई भी महिला पुरुष इस शिविर में भाग ले सकते हैं । संस्था के योगेश श्रॉफ, रवि बूटे, रवि दुटटे, लक्ष्मण मित्तल, दीपक अदमने, मोना दुंबानी ने नगर वासियों से शिविर में भाग लेने का आग्रह किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.