हरदा हादसे के बाद प्रशासनिक अमला आया हरकत में, अनुविभागीय अधिकारी एवं एसडीओपी थांदला ने ग्राम तलावली स्थित पटाखा गोदाम का किया निरीक्षण | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

हरदा हादसे के बाद प्रशासनिक अमला आया हरकत में, अनुविभागीय अधिकारी एवं एसडीओपी थांदला ने ग्राम तलावली स्थित पटाखा गोदाम का किया निरीक्षण | New India Times

अनुविभागीय अधिकारी थांदला तरुण जैन एवं एसडीओपी थांदला द्वारा ग्राम तलावली में जितेंद्र धोडावत के नाम से संचालित पटाखा गोदाम का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विद्युत कनेक्शन की सेफ्टी, अग्निशमन यंत्र की पर्याप्त व्यवस्था, बालू रेत की पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जल की पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण में अग्निशमन यंत्र-5, पानी तथा रेत की व्यवस्था पाई गई।

By nit