रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा ब्रम्हकुमारिज के साथ मिलकर बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतिक्षालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का तिलक कर पुष्प देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके पश्चात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरिशंकर विश्वकर्मा एवं अन्य मंचासीन अतिथियों के द्वारा आम जन को नशे के प्रति जागरूक करते हुए नशा ना करने की शपथ दिलाई गई।
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रदर्शनी में नशे की शुरुआत से लेकर अंत तक में किस प्रकार के दुष्परिणाम निकलते हैं उसकी जानकारी प्रदान की गई।
इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण केंद्र एक हवन कुंड को रखा गया था, जिसमें जो भी व्यक्ति आज इस मध्य निषेध संकल्प दिवस पर किसी भी प्रकार के नशे को छोड़ने की प्रतिज्ञा करता है तो वह अपने नशे से संबंधित संकेतनिक वस्तु को उसे हवन कुंड में डालकर स्वाहा करें और एक नए जीवन की शुरुआत करें। ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने मद्यपान निषेध दिवस के अवसर पर उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आध्यात्म के द्वारा जीवन में मिलती है, नशे से मुक्ति। उन्होंने कहा कि जीवन में जो हमने लक्ष्य रखा है उसे राह पर जब हम चलना निर्धारित करते हैं तो विघ्नों का आना स्वाभाविक है और इन बाधाओंं का निराकरण भी हमें करना है।
हमारी सकारात्मक संकल्प हमें ऊर्जा प्रदान करते हैं और वही नकारात्मक संकल्प हमरी उलझन को बढ़ाते हैं और जब उलझन जीवन में आती है तो व्यक्ति व्यसन की और मुड़ता है और व्यसन की ओर मुड़ने से तन मन धन जन चार प्रकार से हानि होती है इसलिए वर्तमान समय की पुकार है की कुछ समय अध्यात्म से अर्थात मेडिटेशन से मन को जोड़कर अपने मनोबल को बढ़ाएं। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, तहसीलदार झाबुआ संजय गर्ग, जनपद सीईओ पी.सी. वर्मा, ब्रम्हकुमारिज की दीदीया, सामाजिक कार्यकर्ता यशवंत भंडारी एवं यात्री प्रतीक्षालय पर आमजन उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.