बरमण्डल के स्वास्थ्य शिविर में शाम तक 9 हज़ार से अधिक मरीजों की हुई जाँच | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

बरमण्डल के स्वास्थ्य शिविर में शाम तक 9 हज़ार से अधिक मरीजों की हुई जाँच | New India Times

संभागायुक्त श्री मालसिंह की पहल पर दूरस्थ अंचलों में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में आज सरदारपुर तहसील के बरमण्डल में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
शिविर में शाम तक 9 हज़ार से अधिक मरीजों ने पंजीयन कराकर अपनी बीमारी के संबंध में विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श लिया। आवश्यकतानुसार मुफ़्त जाँचे करवायी और निःशुल्क दवाइयाँ प्राप्त की। इस शिविर में ग्रामीणों को एक ही परिसर में स्वास्थ्य सुविधाएं मिली। शिविर में इंदौर के 150 प्रतिष्ठित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बरमण्डल पहुंचकर ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। कमिश्नर श्री माल सिंह और कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा,ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेढ़ा,विधायक श्री प्रताप ग्रेवाल,पूर्व विधायक श्री बेलसिंह भूरिया इस शिविर में उपस्थित रहे।

बरमण्डल के स्वास्थ्य शिविर में शाम तक 9 हज़ार से अधिक मरीजों की हुई जाँच | New India Times

शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों एवं स्वास्थ्य शिविर में आने वालों की जाँच की एवं उनका उपचार किया। स्वास्थ्य संबंधित चिकित्सा परामर्श भी दिया। शिविर में आने वाले मरीजों के लिये पंजीयन और अन्य व्यवस्थाओं हेतु 60 काउंटर की व्यवस्था की गई थी। वहीं रिसेप्शन, सैम्पल लेने, जांच, दवाई वितरण, पेयजल, परामर्श आदि के काउंटर भी बनाये गये थे। शिविर में आने वाले मरीजो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सोनोग्राफी निःशुल्क की गई। साथ ही सिकलसेल एनीमिया, एएनसी, शिविर में आने वाले मरीजो के लिये मेडिकल बोर्ड की भी व्यवस्था रखी गई। शिविर में सभी प्रकार की पैथोलॉजिकल और अन्य जाँचे पूरी तरह निःशुल्क की गई।

बरमण्डल के स्वास्थ्य शिविर में शाम तक 9 हज़ार से अधिक मरीजों की हुई जाँच | New India Times

इस शिविर में इन्दौर के विशेषज्ञ गेस्ट्रोइन्ट्रोलाजिस्ट, अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शल्य रोग विशेषज्ञ रेडियोलाजिस्ट तथा चर्म रोग विशेषज्ञ मौजूद थे। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी ग्रामीणों का इलाज किया। इसी प्रकार आयुर्वेदिक विशेषज्ञ, होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भी अपनी सेवाएं दी।

संभागायुक्त श्री मालसिंह ने कहा कि इंदौर संभाग के दूरस्थ अंचलों में विशेषज्ञ चिकित्सकों को पहुंचाकर ग्रामीणों के इलाज की सुविधा के लिये शिविर आयोजन का सिलसिला प्रारंभ किया गया है। शिविर में आये 150 चिकित्सकों से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।यहाँ आये अंतिम व्यक्ति का स्वस्थ परीक्षण होगा।अनेक जाँचे भी स्थानीय स्तर पर ही हो रही हैं। ग्रामीणों को अब भटकना नहीं पड़ रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को यह भी समझाया कि ग्रामीणजन किसी भी बीमारी का सम्पूर्ण ईलाज लें। इलाज बीच में नहीं छोड़ें। समय-समय पर डॉक्टर को दिखायें एवं उनकी सलाह अनुसार ही दवाईयां लें।

बीमारी होने पर घबराये एवं छुपाये नहीं, विज्ञान की प्रगति से आज के समय में हर बीमारी का उपचार संभव है।कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने कहा कि एक सप्ताह के कम समय मे सारी तैयारियां कर इतना बडा शिविर बरमंडल मे लगाना टीम वर्क को जाता है। इसमें छोटे से कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी तक सभी तक योगदान दिया है वह प्रशंसनीय है। विधायक श्री प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि संभाग आयुक्त की प्रेरणा से यह शिविर हो रहा है उसका पूरा लाभ क्षेत्र की जनता को मिला है आगे भी इसी तरह के शिविर का आयोजन हो ताकि ग्रामीण जनता को उपचार के लिये बडे शहरों की तरफ़ नही जाना पडे। पूर्व विधायक श्री वेलसिंह भूरिया ने भी संभाग आयुक्त के इस कार्य की प्रशंसा करते हुये सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। मंगलवार को जिले के बरमण्डल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 9 हज़ार से अधिक मरीजों का पंजीयन किया गया।

इस शिविर में इंदौर के ग्रेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. पावस द्विवेदी,, नेफोलॉजिस्ट डॉ. रितेश बनोडे, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. मनुश्री गीतम, नेत्ररोग विभाग डॉ. विकास जामरा, डॉ. रितिका सिंघल, डॉ. कतिका चोराट, डॉ. शैफाली साहू, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका वर्मा, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पुनीत गोयल, डॉ. मोहित गोथवाल, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. वैभव यादव, डॉ. वन्दना, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन वर्मा, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. रामेन्द्र, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. धमान्सु चौबे, रेडियोलॉजिस्टडॉ. मो. फराज खान, डॉ. बलराम मालवीय, डॉ फरहान हसन, अन्जना कुमारी, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज जैन, डॉ. अस्मीता दातला, डॉ. अम्रीता बंसल, डॉ. साइना डॉ. नन्दिनी तिवारी, डॉ. मेहुल, डॉ. अनिशा, डॉ. रागिनी, डॉ. महिमा, डॉ. तनुश्री, डॉ. असिम, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. डेनियल, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. मिलिन्द, दंतरोग डॉ. आचल, दंतरोग डॉ. योगिता दीक्षित, कान, नाक, गला रोगविशेषज्ञ डॉ. हर्षित वाददुडे, डॉ. अरबाज शेख, डॉ. विद्या निधी, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल नागर, डॉ. आकाश काटारा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. निपुन, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मयूरी शर्मा, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. वर्चस्वी मुदगल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्ष वर्धन डावर, डॉ. आदित्य चौहान, डॉ. गौरववर्मा, डॉ. प्राचीजा सूजा, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राकेश, डॉ. मोनिशा, डॉ. क्षितिजा, डॉ. रिचा गुप्ता, डॉ. मितेश डॉ. शिवांस गुप्ता, होमियोपैथी विशेषज्ञ डॉ. स्वाती भालते, डॉ. तरंग पटेल, डॉ. नीलम, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ कुमार जैन, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. प्रज्ञा मेहता, डॉ. अपूर्वा गुप्ता, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश अपनी सेवाएं दीं।

कलेक्टर ने किया रक्तदान

शिविर में रक्तदान शिविर भी लगाया गया। यहाँ 51 लोगों रक्तदान किया। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने भी यहाँ ब्लड डोनेट किया।

कमिश्नर सहित विभिन्न संगठनों ने दस बालिकाओं को गोद लिया

सुकन्या समृद्धि योजना में कमिश्नर ने एक बालिका को गोद लेकर की योजना अंतर्गत जमा की जाने वाली राशि प्रदान करते हुए खाता खुलवाया।शिविर में 10 बालिकाओं के लिए विभिन्न संगठनों के द्वारा गोद लिया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading