चौमुहां में बना ब्रह्मा जी का भव्य मंदिर, दिव्य प्रांण प्रतिष्ठा विशाल भंडारे में सैकड़ों गांवों के लोग पायेंगे प्रसाद | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

कुदरत की कैसी अजीब विडंबना है कि जिसने सारी दुनिया की रचना की हो खुद उसी के मंदिर कम हैं। मगर उनकी इच्छा से सृष्टि रचियता बृह्मा जी की तपोस्थली पर उनका भव्य मंदिर बना। जिसके हजारों लोग साक्षी हैं। बुधवार को दिव्य प्रांण प्रतिष्ठा के लिए चहुंओर उत्साह और उल्लास छाया है। ये विचार मंगलवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायन ने व्यक्त किए। बृह्मा जी कृपा से उनका भव्य, दिव्य मंदिर बना है। हर किसी का भरपूर सहयोग मिला है। उन्हे मुख्य यजमानी का सौभाग्य मिला है। चौमुहां को तीर्थ का दर्जा दिलाने का हर संभव प्रयास होगा।जिससे यहां पर्यटन, रोजगार, व्यापार के नए अवसर मिलेंगे।

चौमुहां की पहचान पूरी दुनिया में अनूठी होगी। बृह्मा जी के दर्शन मात्र से इंसान का बेडा पार हो जाता है। घर में सुख, शांति एवं समृद्धि आती है। पूर्व ब्लाक प्रमुख ठाकुर पातीराम सिसौदिया ने कहा कि इस अनूठे कार्य के लिए सरकार और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायन की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। चेयरमैन सुषमा सिसौदिया ने सभी का आभार जताते हुए सभी से सहयोग की अपील की। पूर्व चेयरमैन पाल सिंह यादव ने कहा ये कस्बावासियों के लिए सौभाग्य का दिन है। पूर्व चेयरमैन राधारानी ने कहा कि मंदिर से चौमुहां को अलग पहचान मिलेगी। पूर्व चेयरमैन बिहारी राम पहलवान ने कहा कि यहां रोजगार, व्यापार को बढावा मिलेगा। पूर्व चेयरमैन वंदना सिंह ने कहा कि मंदिर बनने से लोगो का जीवन स्तर उंचा उठेगा। समाजसेवी ठाकुर बिहारी लाल उर्फ पूरन सिंह सिसौदिया ने कहा कि वो सदैव तन, मन, धन से तत्पर रहेंगे। कलशयात्रा से पूरे कस्बे में मची रही धूम।

प्रांण प्रतिष्ठा से पूर्व मंगलवार को कस्बा में भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सैकडों महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। कस्बा में बृह्मा जी मंदिर की प्रांण प्रतिष्ठा आज बुधवार को बडी धूमधाम से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ होगी। इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन हो रहा है। जिसमें सिसौदिया घार की व्यालीसी और आसपास के सैकडों गांवों के हजारों लोग प्रसाद पायेंगे। कार्यक्रम को लेकर चारो ओर सरकार और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायन की सराहना हो रही है। आसपास के गांवों में भी खुशी का माहौल है। पूरा कस्बा धार्मिक पर्व के जश्न में डूबा हुआ है।

प्रमुख भूमिका चेयरमैन सुषमा सिसौदिया, प्रतिनिधि कारे बाबा, पूर्व ब्लाक प्रमुख ठाकुर पातीराम सिसौदिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी, कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज फौजदार, दिव्यांश चौधरी, सपना चौधरी, पूर्व चेयरमैन राधारानी, पूर्व चेयरमैन पाल सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन बिहारीराम पहलवान, पूर्व चेयरमैन वंदना सिंह, समाजसेवी ठाकुर बिहारी लाल उर्फ पूरन सिंह सिसौदिया, मनोज कुमार सिसौदिया, ओंकार सिंह सिसौदिया, धीरज लाठर, सपना चौधरी, कर्मवीर, हरेन्द्र सिंह, चौधरी, राजवीर चौधरी, अन्नू, रमा, बुद्दो देवी, जगन्नाथ सिंह सिसौदिया, ठाकुर सीताराम, शिवराम, सुखराम, पुष्पेन्द्र पहलवान, कालू पहलवान, कैलाश मेंबर, ज्वाला ताऊ, गिर्राज सिंह, डा पवन वाष्र्णेय, भाजपा नेता पवन वाषर्णेय, राजेन्द्र सिंह, दाऊ जी भगत, मनोज सिंह सिसौदिया, विनोद कुमार, डा एन.आर.राजपूत सहित कस्बा एवं क्षेत्र के सभी लोगों ने सभी सहयोग की अपील की है। प्रांण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायन, सुपुत्र दिव्यांश चौधरी एवं उनकी पुत्रवधु सपना चौधरी रहेंगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading