गाडगे नगर समस्याओं से घिरा होने के कारण परिसर के लोग हैं परेशान | New India Times

ज़फ़र खान, अकोट/अकोला (महाराष्ट्र), NIT:

गाडगे नगर समस्याओं से घिरा होने के कारण परिसर के लोग हैं परेशान | New India Times

हिवरखेड परिसर का गांडगे नगर कई सम्मायाओं से घिरा हुवा दिखाई दे रहा है जिसमे नाली की समस्या काफी बड़े पैमाने पर मुसीबत का कारण दिखाई दे रहा है नाली के फूड जाने से लोगों की समस्या बड़ी और ग्राम पंचायत को तकरार करने के बाद भी कोई उचित कार्य नहीं देखा जा रहा रहा है। जिस कारण परिसर के लोग जिला अधिकारी को तकरार देने की बात करते सुनाई दे रहा है।
अब देखना यह काफी महत्व का होंगा की ग्रामपंचायत लक्ष्य देती है या जिला अधिकारी द्वारा उचित कदम उठाने से इन की अकड़ ठीक होंगी।

By nit