ज़फ़र खान, अकोट/अकोला (महाराष्ट्र), NIT:

हिवरखेड परिसर का गांडगे नगर कई सम्मायाओं से घिरा हुवा दिखाई दे रहा है जिसमे नाली की समस्या काफी बड़े पैमाने पर मुसीबत का कारण दिखाई दे रहा है नाली के फूड जाने से लोगों की समस्या बड़ी और ग्राम पंचायत को तकरार करने के बाद भी कोई उचित कार्य नहीं देखा जा रहा रहा है। जिस कारण परिसर के लोग जिला अधिकारी को तकरार देने की बात करते सुनाई दे रहा है।
अब देखना यह काफी महत्व का होंगा की ग्रामपंचायत लक्ष्य देती है या जिला अधिकारी द्वारा उचित कदम उठाने से इन की अकड़ ठीक होंगी।
