पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गये हैं। जिसमें मेला प्रभारी के रूप में एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल को ज़िम्मेदारी दी है और साथ में दो निरीक्षक व एक सूबेदार के साथ 200 से अधिक का बल लगाया है, और यातायात व्यवस्था हेतु यातायात का भी बल लगाया गया है। बीते दिन फूल बेचने वाले एक माली का पर्स मेले में गिर गया था। जिसमें 2500 रुपये व ज़रूरी दस्तावेज़ थे। जो पर्स आठ वर्ष के आर्यन मीणा व उसकी छोटी बहन को मिला और उन्होंने तत्काल माता पिता को बताया। जिसके बाद वह सभी मेला पुलिस कंट्रोल रूम आये, और उन्होंने पुलिस को वह पर्स देकर बताया कि यह पर्स बच्चों को मेले में किसी का गिरा हुआ मिला है। जिस पर से पुलिस ने पर्स मलिक को बुलाया तो पर्स देखकर उसकी पत्नी भावुक होकर रोने लगी। दोनों बच्चों की ईमानदारी को देखते हुए ग्वालियर व्यापार मेला प्रभारी एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल ने बच्चों को इनाम देने का अनोखा तरीक़ा निकाला।
मेला प्रभारी एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल द्वारा दोनों बच्चों को माला पहनाई गई फिर बच्चों को पुलिस जवानों ने कंधे पे लेकर मेले में घुमाया और उसके बाद उनके माता पिता सहित सभी को पुलिसकर्मियों ने अपने हाथों से चलाकर हाथ मानव चालित झूला झुलाया, साथ ही इसी तरह ईमानदारी दिखाने वाले व्यक्तियों को इससे में गुम हुआ क़ीमती समान मलिक वापस मिला है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.