गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:
सड़क पर या गली-मोहल्ले में चलते-फिरते हमें अपने आस-पास अक्सर पटाखे या गोली चलने जैसी तेज आवाज़ सुनाई देती है, बहुत से लोग इस तेज आवाज़ को सुनकर चौंककर यहां-वहां देखने लगते हैं, यह डराने वाली आवाज़ बाइक या बुलेट की होती है, बहुत से नौजवान लोगों को चौकाने और अपनी ओर ध्यान आकृष्ट (खींचने) करने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर अक्सर ऐसा करते हैं, लेकिन अब ऐसा करना आसान नहीं होगा, अगर बाइक या बुलेट से तेज़ आवाज़ निकालते वक्त किसी पुलिसकर्मी की निगाह पड़ गई तो फिर आपकी जेब ही नहीं एटीएम और पेटीएम भी ढीला हो जाएगा।
दरअसल उनाव थाना पुलिस ने बुलेट से पटाखे जैसी आवाज़ निकालने पर कटा 4500 रुपये का चालन, फाइन देख उड़े होश, साइलेंसर भी निकलवाया, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मोटर साइकिल के साइलेंसर में छेड़खानी कर पटाखे जैसी आवाज निकालकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत उनाव पुलिस द्वारा एक बुलेट मोटर साइकिल के साइलेंसर से छेड़खानी कर पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालक पर कार्रवाई की गई।
दिनांक 23/01/2024 को कस्बा उनाव में एक बुलेट मोटर साइकिल चालक आशीष पुत्र कपिल सेन निवासी उन्नाव चालक का अपनी बुलेट मोटरसाइकिल क्र MP07 NL 8658 में फट फट की आवाज आने वाला साइलेंसर लगाये था, फट फट की आवाज से आमजनों को परेशानी हो रही थी जिसे उनाव पुलिस द्वारा रोक कर चालक के विरूद्ध उनाव पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई तथा मोटरसाइकिल में लगे साइलेसर को निकलवाया गया।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.