इदरीस मंसूरी, ब्यूरो चीफ, गुना (मप्र), NIT:
जेसीआई गुना पायनियर के मेगा स्पोर्ट्स इवेंट स्पर्धा के ३ व ४ दिन में पांचवे लेडी क्रिकेट लीग मैच में रॉयल पायनियर ने बीपी वॉरियर्स के खिलाफ विजय हासिल करी और साथी ६th लेडिस लीग मैच में पायनियर सुपर किंग्स ने पायनियर पैंथर्स के खिलाफ जीत हासिल करी। लेडी क्रिकेट में आकृति जैन और शीना सलूजा द्वारा शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली और अंकिता मंगल और दिव्या जैन द्वारा तेज़ गेंदबाज़ी देखने को मिली, आकृति जैन दो रन से अपने शतक से चुकीं। तीसरी दिवस में पुरुष फुटबॉल मैच में पहले मैच बीपी वॉरियर्स ने पायनियर पैंथर्स के खिलाफ जीत हासिल करी जिसमें बीपी वॉरियर्स ने चार गोल मारे जिसमें तीन गोल मनराज खनूजा द्वारा और एक गोल एक शुभम चौहान द्वारा मारा गया और पायनियर पैंथर्स की तरफ से रोहित सुरजन द्वारा एक गोल मारा गया। इसके बाद फुटबॉल फाइनल मैच रॉयल पायनियर वर्सिज पायनियर सुपर किंग्स में हुआ जिसमें रॉयल पायनियर ने दो एक से विजय हासिल करी। सिद्धार्थ जैन एवं राहुल अग्रवाल (आर के) द्वारा एक गोल मारा गया और पायनियर सुपर किंग्स की तरफ से नितिन शर्मा ने अपनी टीम के लिए गोल मारा और इसी के साथ रॉयल पायनियर में मेंस फुटबॉल जीता।
चौथे दिवस के चलते पहले लेडी क्रिकेट मैच बीपी वॉरियर्स वर्सेस पायनियर पैंथर्स के बीच हुआ जिसमें बीवी वॉरियर्स ने पायनियर पैंथर्स के ऊपर जीत हासिल करी जिसमें बीपी वॉरियर्स की तरफ से मोना जैन ने अर्धशतक और प्योनियर पैंथर की टिनल जैन ने अर्धशतक लगाया और रुचि पायल द्वारा बहुत ही शानदार और इकोनॉमिकल गेंदबाजी देखने को मिली। इसके बाद लेडी क्रिकेट फाइनल मैच रॉयल पायनियर वर्सेस पायनियर सुपर किंग्स के बीच हुआ जिसमें रॉयल पायनियर ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 141 रन बनाकर 142 रन का टारगेट पायनियर सुपर किंग्स को दिया जिसमें आकृति जैन द्वारा अपनी टीम के लिए 96 रन की पारी खेली गई।जिसके चलते स्पर्धा लेडी क्रिकेट कप को भी रॉयल पानी ने जीता।
क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद कई और स्पर्धा में खेल किए गए जिसमें प्रथम पर डार्ट शूटिंग को रखा गया जिसमें बीपी वॉरियर्स कि निकिता अग्रवाल ने 310 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और दीपाली अग्रवाल ने 250 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसके बाद लूडो का खेल भी दोनों महिला एवं पुरुष वर्ग में आयोजित किया गया जिसमें महिला वर्ग में रॉयल पायनियर की शोभा वैश्य प्रथम रही और प्रेरणा टांटिया बीपी वॉरियर्स की द्वितीय स्थान पर रही एवं पुरुष वर्ग में रितेश जैन बीपी वॉरियर से प्रथम स्थान पर रहे एवं अनुपम तिवारी पायनियर पैंथर से द्वितीय स्थान पर रहे। चौथे दिन के आखिरी में पुरुषों के लिए कार्ड गेम पोकर भी आयोजित किया गया जिसमें इंजीनियर अमित जैन जो की रॉयल पायनियर से है उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सागर अग्रवाल जो बीपी वॉरियर से है उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चौथे दिन के स्पर्धा खत्म होने तक सभी टीम अंक तालिका में लगभग आसपीस पर बनी हुई है और अभी भी यह तय नहीं हो पा रहा है कि कौन टीम आगे कौन टीम पीछे, कौन इस स्पर्धा कप को उठाने जा रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.