रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव द्वारा 12 जनवरी युवा दिवस, 15 जनवरी मकर सक्रांति एवं लाडली बहना योजना के सम्बन्ध में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशानुसार जनसुनवाई के पश्चात् बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग को निर्देश दिए गए कि मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर 11 से 15 जनवरी 2024 के मध्य पूरे सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जावे।
प्रधानमंत्री की मंशा अनुसार यह कार्यक्रम युवाओं के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को केन्द्रित कर आयोजित किया जावे, जिसके तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायत व ग्राम स्तर पर तथा स्थानीय निकायों द्वारा शहरी क्षेत्रों में विभिन्न सास्कृतिक एवं परपरागत खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जावे। विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग को कहा गया कि मकर सक्रांति उत्तरायण पुण्यकाल का उत्सव समय है, इसे आधुनिक विज्ञान से जोड़ते हुए विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा विज्ञान मेलों का आयोजन किया जावे। महिला एवं बाल विकास विभाग को महिला सशक्तिकरण के तहत् लाडली बहनाओं के बैंक खाते में 10 जनवरी 2024 को ही राशि हस्तांतरित करने एवं इस मकर सक्राति के दौरान महिलाओं पर केन्द्रित विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जाने के निर्देश दिए।
परम्परागत खेलों एवं सांस्कृतिक गतिविधियां का आयोजन हेतु संस्कृति विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग को कहा गया। तकनीकी शिक्षा विभाग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग को रोजगार मेलो विशेषकर महिला रोजगार को केन्द्रित करते हुए इसी दौरान रोजगार से युवाओं को जोड़ने के लिये विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिए। स्कूल शिक्षा विभाग को विद्यालयों में सूर्यनमस्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वामी विवेकानंद के जीवन पर व्याख्यान, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता / कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग को स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता शिविरों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए।
खेल और युवा कल्याण विभाग को प्रधानमंत्री द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम का कुशाभाउ ठाकरे हॉल से सीधे प्रसारण एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व विजेता खिलाड़ियों से परिचय व सम्मान प्रदान करने के निर्देश दिए। उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं खेल और युवा कल्याण विभाग को जिला/विकासखण्ड स्तर पर आदर्श महाविद्यालय / उत्कृष्ट विद्यालय में प्रधानमंत्री द्वारा किये जा रहे राष्ट्रीय युवा उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
परिवहन विभाग को 11 से 17 जनवरी 2024 के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत युवाओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित गतिविधियाँ कराने एवं इस विषय पर युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र, म.प्र को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालयों/विद्यालय में ड्राईविंग लाईसेंस हेतु शिविरों का आयोजन। जनसंपर्क विभाग को समस्त गतिविधियों का समुचित प्रचार-प्रसार सभी समाचार माध्यमों से विशेषकर सोशल मीडिया के माध्यम से करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठोर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.