मोदी जी ने लोगों को रहने, खाने-पीने और स्वास्थ्य का अधिकार दिया: गिरीश महाजन | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

मोदी जी ने लोगों को रहने, खाने-पीने और स्वास्थ्य का अधिकार दिया: गिरीश महाजन | New India Times

दुनिया में सब से लोकप्रिय नेता अगर कोई होंगे तो वह हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है। मोदी जी ने देश के लोगों को रहने, खाने – पीने और स्वास्थ का अधिकार दिया। यह दावा किया है भाजपा नेता गिरीश महाजन ने। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा वाली मोदी की गाड़ी जामनेर पधारी इसी गाड़ी के खुले मंच से गिरीश महाजन बोल रहे थे। हम पाठकों को बताना चाहते हैं कि महाजन ने जिन अधिकारों की बात कही है वह सारे अधिकार भारत के संविधान ने राज्य सूची में निहित कर नागरिकों को बहाल किए है। महाजन ने कहा कि हमने देश के 13 करोड़ लोगों को मुफ़्त में घरेलू गैस का कनेक्शन दिया आज उन घरों से मिट्टी का चूल्हा और लकड़ी का धुआं गायब है। हर बेघर को रहने के लिए घर दिया आनेवाले साल दस सालों में शेष बचे लोगों को उनका अपना पक्का घर देंगे। हर घर जल के जरिए हर घर तक पीने का साफ़ पानी पहुंचाया, गरीब के घर में दियाबाती की व्यवस्था की।

मोदी जी ने लोगों को रहने, खाने-पीने और स्वास्थ्य का अधिकार दिया: गिरीश महाजन | New India Times

आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक नागरिक को 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री दिया। देश के 80 करोड़ लोगों को आनेवाले पांच साल तक गरीब कल्याण योजना से मुफ्त राशन दिया जाएगा। सड़कों के बहाने कांग्रेस को कोसने का मौका लपकते हुए महाजन ने कहा याद कीजिए मनमोहन सिंह के दस सालों में ऐसी शानदार सड़के देश की जनता ने कभी देखी थी क्या ? आज जामनेर से पूना चले जाइए या कहीं भी सफ़र कीजिए हर तरफ़ फोरलेन सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। अपने गृह नगर के विकास के लिए प्रस्तावित कार्यों की सूची सार्वजनिक करते हुए महाजन ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 2200 करोड़ की लागत से 250 किमी सीमेंट कांक्रीट की सड़के बनाई जाएगी। जामनेर-बोदवड़ लिफ्ट इरिगेशन योजना के काम के लिए भरपूर फंड जारी किया गया है 55+40 हजार एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई की जानी है। तीन महीनों में जामनेर की MIDC में बड़े बड़े प्रोजेक्ट कारखाने खड़े हो जाएंगे जिनसे हजारों यूवाओ को रोजगार मिलेगा। मोदी की गाड़ी से टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी इस लाइन को रेखांकित किया। उधर पुणे में शिवसेना उद्धव ठाकरे द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद संजय राउत ने भाजपा के दस साल के शासन के दौरान जनता को दिए आश्वासनों और मोदी की एक एक गारंटी की धज्जियां उड़ाई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading