अंतर्राज्यीय वाहन चोर को शाहपुर पुलिस ने 08 मोटरसाइकिल के साथ इच्छापुर से किया गिरफ्तार | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

अंतर्राज्यीय वाहन चोर को शाहपुर पुलिस ने 08 मोटरसाइकिल के साथ इच्छापुर से किया गिरफ्तार | New India Times

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को वाहन चोरी के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में शाहपुर पुलिस को एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। दिनांक 03-12-2023 को शाहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम इच्छापुर माता मंदिर के पास एक व्यक्ति मोटर साइकल बेचने की फिराक़ में है। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी थाना शाहपुर द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु उनि अजय सिंह चौहान, सउनि कुबेर सिंह जाटव, प्र.आर. मनोज मोरे, प्र. आर. रेवाराम को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति मनोहर पिता हौसीलाल मोरे जाति भील उम्र 48 साल निवासी पंधाना जिला खंडवा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वाहन क्र. एमपी-68-एमसी-6573 शाहपुर से चुराया है। जो थाना शाहपुर के अपराध क्र.1332/23 मे चोरी होना पाई गई। जो उसके कब्जे से जप्त की गई। आरोपी से चोरी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने कुल 08 मोटर साइकल कीमती करीबन 3 लाख 50 हजार रुपये की चोरी करना क़बुल किया। सभी मोटर साइकिलें आरोपी से जप्त की गई। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने पूर्व में खंडवा, खरगोन एवं बुरहानपुर जिले में कई बार वाहन चोरी को अंजाम दिया है। जहां उसके विरुद्ध करीबन कई अपराध पंजीबद्ध हुए है। वह पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है। शाहपुर पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय पेश कर खंडवा जेल भेजा जा रहा है।

निम्न 8 मोटर सायकिल आरोपी से जप्त की गई है
01. होण्डा शाइन MP 68 MC 6573
02. MP 47 MM 2732
03. हीरो एचएफ डिलक्स MP 68 MA 4064
04. होण्डा शाइन MP 12 MV 1054
05. होण्डा शाइन MH 05 EW 5275
06. हीरो ग्लैमर MH 04 FY 9559
07. होण्डा यूनिकान, बिन नंबर
08. हीरो एचएफ डिलक्स MP 68 ZB 3242


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading