निपुण भारत मिशन अभियान के अंतर्गत शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन | New India Times

सलमान चिश्ती, ब्यूरो चीफ, रायबरेली (यूपी), NIT:

निपुण भारत मिशन अभियान के अंतर्गत शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन | New India Times

निपुण भारत मिशन अभियान के लक्ष्य प्राप्ति हेतु ग्राम मेडौली के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। शिक्षा चौपाल को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार रहे। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता को उत्कृष्ट बनाने के लिए निपुण भारत मिशन अभियान मुस्तैदी से चलाया जा रहा है। खण्ड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को अपने बच्चों को हर हाल में विद्यालय भेजकर शिक्षित बनाने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि पुराने जमाने में शिक्षा प्राप्त करने के इतने साधन नहीं उपलब्ध थे फिर भी महान क्रांतिकारी सुभाष चन्द्रबोस जैसे व्यक्तियों ने उस समय आईसीएस (वर्तमान में आईएएस) जैसी परीक्षा उत्तीर्ण की और आजादी के लिए देश के बाहर आजाद हिन्द फौज का गठन करके नया इतिहास रच दिया। बीईओ खीरों ने कहा कि संपूर्ण जनपद में निपुण भारत मिशन अभियान संजीदगी से चलाया जा रहा है अधिक से अधिक परिषदीय विद्यालय निपुण लक्ष्य हासिल कर चुके हैं, बीईओ ने चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर उन्नति का मार्ग प्रशस्त नहीं हो सकता इसलिए आप सभी लोग बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें और प्रगति का आंकलन भी करते रहें। इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार, राजन सिंह, ग्राम प्रधान दिनेश, प्रधानाध्यापक संघर्ष, सहायिका संगीता पटेल, सहायक अनीता, शिक्षामित्र माधुरी, विद्यालय से प्रधानाध्यापक श्रेया शिक्षामित्र संतोष कुमार, शिक्षामित्र प्रतिभा शर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेनी उपेंद्र कुमार शुक्ला प्राथमिक वि.सेनी मनोज कुमार और वहीं पर आंगनबाड़ी व आशा बहू पंचायत सहायक ग्रामीण और अभिभावक उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading