अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन में भारतीय प्रेस परिषद द्वारा गुरुवार को समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, विशिष्ट अतिथि सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर, देश के सूचना एवं प्रसारण और मत्स्य पशुपालन एवं डेरी राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन, कार्यक्रम में मुख्य व्याख्याता वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमिताभ कांत, जी 20 शेरपा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देश की पूर्व चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति श्रीमती रंजना प्रकाश देसाई अध्यक्ष भारतीय प्रेस परिषद तथा धन्यवाद भारतीय प्रेस परिषद के सचिव नंगसंग्लेम्बा आओ द्वारा किया गया।
समारोह में एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट के नेतृत्व में ब्रज भूमि के पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री उपमन्यु व इयान मीडिया हाउस के एमडी व आम आदमी पार्टी से मथुरा लोकसभा का चुनाव लड़े अनुज गर्ग द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर व भारतीय प्रेस परिषद की अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्रीमती रंजना प्रसाद देसाई को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें ब्रज भूमि में आने का निमंत्रण भी दिया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार भी किया। इस दौरान श्री उपमन्यु ने सूचना प्रसारण मंत्री से मांग की कि फेक न्यूज़ रुकनी चाहिए और जो फर्जी पत्रकारों की संख्या बढ़ रही है, जो समाज में पत्रकारिता के स्तर को गिरा रहे हैं उन पर भी कोई कठोर कदम सरकार को उठाना चाहिए। जिस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री ठाकुर द्वारा जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य एवं एनयूजेआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी, एनयूजेआई के निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री व भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य प्रसन्ना मोहंती, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्य विकास द्विवेदी, भारतीय दूरदर्शन के पत्रकार अमरेंद्र गुप्ता, आयुष गर्ग आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.