कांग्रेस प्रत्याशी मुरली मोरवाल का भीम आर्मी, जयस, आजाद समाज संगठन ने किया समर्थन | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/विजय सोलंकी, उज्जैन (मप्र), NIT:

New India Times

बड़नगर भीम आर्मी जिला उज्जैन के अध्यक्ष श्रवण धानक, जयस संगठन के संभागीय प्रभारी राजेशी खराड़ी एवं आजाद पार्टी के बड़नगर विधानसभा के अध्यक्ष कमल सुर्यवंशी ने सयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बड़नगर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल को समर्थन देने का निर्णय लेने की जानकारी दी।

पत्रकार वार्ता में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष श्रवण धानक ने कहा की विधायक मुरली मोरवाल ने हमेशा अनुसुचित जाति अनुसुचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए उनकी समस्याओं के लिए सदैव संघर्ष किया है कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भेद भाव नहीं किया है किसी वर्ग जाति व समाज का व्यक्ति उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर गया तो उन्होंने तत्काल उसकी सहायता की गरीब, मजदुर एवं समाज में उपेक्षित लोगों के सहयोग के लिए मोरवाल हमेशा तत्पर रहते हैं। बड़नगर शहर में संगम चैराहा पर पितल की प्रतिमा का निर्माण करवाया व चैराहा का नाम भी बाबा साहब के नाम पर स्थापित किया गया। ग्राम महुड़ी आलम, खरसोदकलां, सलवा, मालपुरा, अमलावदबीका, में भी बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं का अनावरण मुरली मोरवाल जी द्वारा किया गया श्रवण धानक, कमल सुर्यवंशी एवं राजेश खराड़ी ने सयुक्त रूप से कहा की बड़नगर से भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य लोग जो चुनाव लड़ रहे हैं वह आरक्षण समाप्त करने की बात करते हैं तथा भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा बनाये गए संविधान को नष्ट करना चाहते हैं।

हम ऐसे संविधान विरोधी लोगों का समर्थन कभी नहीं कर सकते हैं भीम आर्मी के श्रवण धानक ने कहा की पूर्व में हमने बड़नगर विधानसभा से प्रत्याषी उतारने का निर्णल लिया था किन्तु मुरली मोरवाल जी के प्रत्याशी बनते ही हमने अपने प्रत्याशी को नहीं लड़ाने का निर्णल लिया और आज मुरली मोरवाल का पुरी विधानसभा बड़नगर में हमारे तीनों ही संगठन के साथियों से गांव गांव जाकर मुरली मोरवाल के पक्ष में मतदान की अपील करने का कहा है। प्रेस वार्ता में राहुल गामड़, दिलीप राठोर, रवि बाली, राहुल सुर्यवंशी भी उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading