रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप गतिविधि के तहत विकास खंड राणापुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विभागों के शासकीय अधिकारियों एवं कमर्चारियों ने बड़ी संख्या में मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया।
मोटर साइकिल पर ही मतदाता जागरूकता के नारों की तख्तियां लेकर आमजन से मतदान करने की अपील की गई।
रैली के दौरान बैनर पोस्टरों के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया गया।
रैली में तहसीलदार राणापुर, सीईओ जनपद पंचायत राणापुर, सीएमओ राणापुर भी सम्मिलित रहे।