रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
चिराग फ़ाउंडेशन कमेटी के द्वारा इज्तेमाई शादी निकाह का आयोजन पैलेस गार्डन झाबुआ में किया गया।
इसमें मुस्लिम समाज के 8 दूल्हा दुल्हनों ने एक साथ निकाह कबूल किया। चिराग फाउंडेशन कमेटी ने संपूर्ण तैयारियां की बरातियों के ठहरने के साथ साथ उनके खाने की व्यवस्था भी कमेटी ने की झाबुआ, दाहोद, राणापुर, मेघनगर, के दूल्हा-दुल्हनों के परिजन रिश्तेदारों और झाबुआ शहर के समाजजनों की मौजूदगी में निकाह कबूल किया।
शादी की सारी रस्मे शहरे मुस्लिम पंचायत झाबुआ, मौलाना मुफ़्ती साहाब, मुस्लिम पंचायत सदर, सेकेट्री साहाब, ने कराई। आयोजक चिराग फ़ाउंडेशन कमेटी के सदस्यों ने 04 जोड़ों को कमेटी की ओर से घर गृहस्थी का सारा सामान भेंट किया गया। इस्तिमाए शादी सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर पैलेश गार्डन संजरी गार्डन कैलाश मार्ग हुडे पर दिनभर आवाजाही बनी रही
इज्तेमाई शादी मे मुख्य अतिथि के रुप मे समाजसेवी नीरज राठौर, संजय काठी एवं मुस्लिम समाज के वरिष्ट जनो नै शिरकत की। झाबुआ शहर की इन कमेटीयो का विशेष सहयोग रहा 1 कब्रस्तान कमेटी, 2 दीदारे मुस्तफ़ा कमेटी, 3 रज़ा ब्रदर्स कमेटी, 4 ज़म जम कमेटी, 5 गुलेतैबा कमेटी, 6 अल खिदमत कमेटी का सहयोग रहा
समाजसेवी नीरज राठौर, एवं संजय काठी ने दुल्हनों को उपहार भी दिया। चिराग फ़ाउंडेशन के सदस्यों ने सर्व समाज से अपील की है की अपने बच्चे बच्चियों का सामूहिक विवाह सम्मलेन में करे जिससे किसी भी बच्ची के पिता पर कर्ज़ का बोझ नहीं रहेगा।