अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

शिरपुर तालुका पुलिस ने धुलिया की दिशा में राव और मैदा की आड़ में गुटखा तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यह दबिश महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सीमा पर हाड़ाखेड़ चेक पोस्ट पर दी है। कार्रवाई में पुलिस ने 57 लाख 77 हजार 190 रुपए का गुटखा और 30 लाख रुपए का वाहन जब्त किया है। इस संबंध में शिरपुर तालुका पुलिस स्टेशन में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिरपुर तालुका पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक जयेश खलाने को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि सेंधवा से ट्रक में पानमसाला और सुगंधित तंबाकू गुटखा की तस्करी के बोरे हैं। खलाने ने तुरंत एक टीम के साथ महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश सीमा पर हाडाखेड चेक पोस्ट पर जाल बिछाया, दोपहर करीब 2.30 बजे पुलिस ने मुंबई-आगरा हाइवे पर सेंधवा से शिरपुर की ओर आ रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोका। पुलिस ने जब ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुरेश एन वेलुधिरा (31) केरल बताया। जब उस से पूछा गया कि गाड़ी में क्या भरा है तो बताया कि ट्रक में आटा और सूजी है। पुलिस ने गाड़ी का तिरपाल खोलकर जांच की तो आटे और सूजी की बोरियों के नीचे सुगंधित तंबाकू और पानमसाला गुटखा का भंडार मिला।
इस संबंध में शिरपुर तालुका पुलिस स्टेशन में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।