मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मस्जिद फ़ारूके आज़म इंद्रा नगर में सुल्ताने औलिया पीराने पीर रौशन ज़मीर ग़ौसे आज़म दस्तगीर रदी अल्लाहु अंहु की ग्यारहवीं शरीफ़ के मुबारक मौके पर ज़िक्रे ग़ौसे आज़म व ख़त्मे क़ादरिया का अहतेमाम किया गया, जिसमें ग़ौसे आज़म की तालीमात पर क़ाज़ी नौमान अहमद अशरफ़ी साहब (नायब शहर क़ाज़ी देवास सीनियर) ने रौशनी डाली। मुफ़्ती ज़रीफ़ अहमद अशरफ़ी साहब ने ख़त्मे क़ादरिया संपन्न कराया। मौलाना ज़हीर निज़ामी साहब, मौलाना सय्यद मुहम्मद रज़ा अशरफ़ी साहब, मौलाना शाकिर रिज़वी साहब, मौलाना शाहिद रज़ा आज़मी साहब, हाफ़िज़ आरिफ़ अशरफ़ी साहब विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद फातेहा और लंगर में तमाम आशिकाने ग़ौसे आज़म ने शिरकत की। मास्टर अब्दुल सत्तार अशरफ़ी, अब्दुल खालिक साहब, मुशर्रफ ख़ान साहब, आरिफ़ ख़ान साहब, शादाब ख़ान अशरफ़ी साहब, इल्यास सर, मेहबूब सर, बशारत ख़ान साहब ने सभी उलमा का इस्तक़बाल किया।