मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

तेज़ी से बदलते सियासी घटनाक्रम में शनिवार की रात कांग्रेस के पांच पार्षदों ने, जिन्होंने निष्ठावान कांग्रेसियों के ग्रुप को कुछ दिन पूर्व अपना समर्थन देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी बदलने की मांग करते हुए किसी अल्पसंख्यक मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के लालबाग रोड स्थित आफिस पर पांच पार्षदों द्वारा कांग्रेस के प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया को समर्थन दिया गया उन सभी पार्षदों के द्वारा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिंकू टांक के समक्ष उपस्थित होकर एक प्रेस वार्ता भी ली गई जिसमें उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस हमारी मातृ संस्था है एवं कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों को धर्म जाति देखे बिना साथ लेकर चलने का काम करती है एवं उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने वार्ड से बाहर निकाल करके पूरे शहर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एवं जिला अध्यक्ष रिंकू टांक के नेतृत्व में कार्य करते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगेंगे। समर्थन देने वाले पार्षदों में शाहिद ज़ाकिर बंदा, आरिफ खान, ज़हीर अब्बास मोमिन, एहफाज मीर एवं हफीज़ मंसूरी लालबाग शामिल थे।