वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल के नेतृत्व में ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन बुधवार साढ़े आठ बजे रात्रि से किया गया, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार वर्मा, साकेत साहू व राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार प्रदेश प्रभारी राजकुमार सिंह प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार राणा, अंदेश कुमार प्रदेश सचिव ब्रजकिशोर गिरी,प्रदेश मीडिया प्रभारी वी.के.त्रिवेदी,मंडल मीडिया प्रभारी ए.के.मिश्रा सहित अन्य साथियों ने मीटिंग में सहभागिता निभाई।ऑनलाइन मीटिंग के दौरान सभी पदाधिकारियों ने बताया कि पत्रकारों का उत्पीड़न व शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हमेशा हमारा संगठन पत्रकार समाज कल्याण समिति पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए अग्रसर रहा है और आगे भी पत्रकारों की मदद के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। बुधवार की आनलाइन मीटिंग में सभी पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि पत्रकार अपनी जगह पर सही पत्रकारिता करें कवरेज के दौरान यदि किसी भी पत्रकार को यदि किसी कर्मचारी अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है तो किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा इसके लिए चाहे धरना प्रदर्शन क्यों न करना पड़े। हमारा संगठन हमेशा पत्रकार साथियों को न्याय दिलाने में मददगार रहा है और आगे भी मददगार रहेगा। मीटिंग के दौरान सभी साथियों ने संगठन को ओर व्यापक तथा विस्तार के मद्देनजर भी चर्चा की गयी, जिला व मंडल तथा प्रदेश कार्यकारिणी को गठित कर संगठन को मजबूत करने की वार्ता की गई।