मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सैफ़ी गोल्डन जुबली क़ादरिया बुरहानपुर के विद्यार्थी शेख समीर ने इंदौर में आयोजित संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 92 किलो ग्राम वर्ग में दूसरा स्थान जीत कर कॉलेज का नाम किया रोशन किया। पहलवान छात्र शेख समीर की इस उपलब्धि पर कॉलेज की सहायक निर्देशिका श्रीमती तस्लीम मोहम्मद मर्चेंट, प्राचार्य श्री इफ्तिखार एहमद सिद्दीकी, गेम्स इंचार्ज प्रो.मो.इस्माईल, डॉ.उस्मान अंसारी,प्रो. चंद्रकांत महाजन,प्रो. शाकिर तिगाला ने प्रमाण पत्र दिया।
क़ादरिया एज्युकेशन सोसायटी के सचिव जनाब मुल्ला अली असगर टाकली वाला, सदस्य श्री शेख मंसूर भाई सेवक, श्री मुल्ला तफ़ज़्जुल हुसैन मुलायम वाला, श्री मोहम्मद मर्चेंट NKD, श्री मोहम्मद भट्टी वाला ने पहलवान शेख समीर को बधाई दे कर उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।