यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम मतदाताओं को भयमुक्त एवं स्वतंत्र मतदान करने के लिए मंगलवार को जिले के सैपऊ उपखण्ड के संवेदनशील मतदान केंद्रों का जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने निरीक्षण किया।
अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
विधान सभा आम चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने के लिए सैपऊ क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदान केंद्र भदियाना सहित कौलारी एवं बसई नबाब एवं कई अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए भदियाना में आमजन को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक करने को लेकर पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों सहित पुलिस प्रशासन के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।
चेक पोस्ट का निरीक्षण कर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश
भदियाना चैक पोस्ट पर निगरानी दल का निरीक्षण कर हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ कम्पनी एवं पुलिस दल ने भदियाना एवं बसई नबाब में फ्लैग मार्च निकाला। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में मतदान से पहले शांति बनाए रखने, मतदान के दिन भय मुक्त और निष्पक्ष माहौल बनाए रखने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है उन्होंने बताया कि आम मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें जिला प्रशासन इसके लिए कटिबद्ध है जिलेभर में विधानसभावार केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनी एवं पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर आम मतदाताओं को निर्भीकता से मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च के माध्यम से आम मतदाताओं को स्वतंत्र एवं निर्भीक मतदान का संदेश दिया जा रहा है जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं को शांतिपूर्ण मतदान के लिए आश्वास्त किया जा रहा है उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन की पालना में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पर्याप्त जाप्ता तैनात रहेगा असामाजिक तत्व किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि नहीं करें इस पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।
इन क्षेत्रों में निकला गया फ्लैग मार्च
जिले के सैपऊ उपखण्ड के भदियाना गांव सहित बसई नबाब में शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए बसई नबाब चेक पोस्ट तक फ्लैग मार्च निकाला गया जिला पुलिस और सीआरपीएफ कम्पनी के द्वारा जिले के विभिन्न उपखंडों में भी फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है जिससे लोग भय मुक्त होकर मतदान कर सकें शहर में फ्लैग मार्च निकालते समय आम नागरिकों ने देखा तो प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष और बिना किसी डर के मतदान करने की अपील की फ्लैग मार्च के सम्पूर्ण मार्ग में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने पैदल चलते हुए सीआरपीएफ कम्पनी एवं पुलिस की टुकडी का नेतृत्व किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे।