NH 753 भवानी घाटी के काम ने पकड़ी रफ़्तार, मंदिर परीसर का सुशोभीकरण, मेहरून में धूल मिट्टी से लोग परेशान | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

NH 753 भवानी घाटी के काम ने पकड़ी रफ़्तार, मंदिर परीसर का सुशोभीकरण, मेहरून में धूल मिट्टी से लोग परेशान | New India Times

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ने वाले NH 753L का महाराष्ट्र में रुका पड़ा काम बीते तीन महीने में इतना आगे बढ़ चुका है कि आनेवाले छह महीने में यह पूरा हो जाएगा। भवानी घाटी को काटकर अंधे मोड़ को टालते हुए फॉरेस्ट लैंड के भीतर एक बड़ा सा ब्रिज बनाकर इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। घाटी के टीले पर तीन दशको से बसे ऐतिहासिक भवानी देवी मंदिर के सुशोभा का काम भी जोरो से किया जा रहा है। यह मंदिर वन विभाग की जमीन पर है। इस मंदिर के विकास के लिए मंत्री गिरीश महाजन ने सरकार से करोड़ो रूपयो का फंड निर्धारित किया है। ज्ञात हो कि मंदिर के आसपास फैले सैकड़ों एकड़ आरक्षित सरकारी जंगल के कारण इस इलाके की प्राकृतिक सुंदरता बची हुई है।

NH 753 भवानी घाटी के काम ने पकड़ी रफ़्तार, मंदिर परीसर का सुशोभीकरण, मेहरून में धूल मिट्टी से लोग परेशान | New India Times

इसी हाई वे पर बन रहे और भुसावल सड़क को जोड़ने वाले पांच कि मी के सिटी बायपास (रिंग रोड) का काम बीते तीन साल से चल रहा है जो लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लगने के पहले मंत्री महाजन के करकमलो द्वारा नारियल तोड़ने और भाजपा की इमेज चमकाने के काम आएगा। विकास के नाम पर हो रही प्रचार की चुनावी राजनिति महाराष्ट्र के सिटिंग विधायको और जनता के लिए कोई नई बात नही है। इस टाइप के राजनीतिक आचरण मे मंत्रमुग्ध हो कर आम लोग उनकी आने वाली पीढियो का भविष्य तय करने वाले औद्योगिक विकास, रोजगार, सिंचाई किसानी, स्कूल कॉलेज, तकनीकी संस्थान, अनुसंधान केन्द्र जैसे दुरागामी जरूरतो के बारे मे सोचना बंद कर देते है। जलगांव में धूल हि धूल – जलगांव शहर के मेहरून तांबापुरा रामेश्वर नगर समेत मुस्लिम आबादी वाले इलाकों की सड़के जमीन में समा चुकी है। सारा का सारा शहर धूल मिट्टी में नहा रहा है, तीन तीन कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी जलगांव सिटी के बदहाली की जिम्मेदारी किसी की नहीं है।

पुलिस को सौंपा ज्ञापन:- योगिराज गोविंद महाराज संस्थान अमरावती द्वारा अमरावती माकनेर, जलालपुर में होने वाले धार्मिक संमेलन के आयोजनों को लेकर संस्थान प्रमुख भाऊसाहब फिरके पर बेबुनियाद आरोप लगाने वाले घनश्याम ढोले पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। जामनेर भाविक संप्रदाय की ओर से पुलिस को सौंपे ज्ञापन पर प्रकाश बाबूराव पाटील, सुरेश शिवराम पाटील समेत 53 सदस्यों के हस्ताक्षर है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d