मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला जहां पर लगातार रिश्वत के केस बढ़ते जा रहे हैं छिंदवाड़ा जिले में लगातार बाबू की शह बढ़ते जा रही है रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं लगातार लोकायुक्त की टीम छापे मार कर रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ रहे हैं फिर भी छिंदवाड़ा जिले के बाबू रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं ना ही इन्हें किसी प्रकार का भय और डर महसूस नहीं हो रहा है क्योंकि कार्यवाही इतनी लचीली हो चुकी है की ना ही इन पर कभी उच्च अधिकारी का किसी तरह का कोई दबाव नहीं होता है इसलिए इनकी शह लगातार बढ़ते जा रही है। ऐसे ही मामला एक छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर कार्यालय के प्रतिलिपि शाखा में नीरज तिवारी सहायक ग्रेड 3 ने राजा गढ़ेवाल से जो तहसील तामिया ग्राम बिजोरी के रहने वाले हैं से 1700 रूपए की डिमांड की दस्तावेज निकालने के लिए जिस पर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा गया। लगातार भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है छिंदवाड़ा जिला।