रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के आदेशानुसार नाम निर्देशन के सम्बन्ध में विडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम अनुसार 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन प्राप्त किये जाने है के सम्बन्ध में 18 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में नाम निर्देशन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया साथ ही अभ्यर्थियों को सुविधा ऐप पर ऑनलाइन नॉमिनेशन की प्रक्रिया, ऑनलाइन डाटा प्रविष्टि के चरणों की जानकारी प्रदान की गई। आर.ओ. स्तर पर ऑनलाइन नॉमिनेशन हेतु आवश्यक विशिष्ट तकनीकी संसाधनों का सेटअप तैयार रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। अभ्यर्थियों को नामांकन फार्म के साथ प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज एवं नामांकन उपरांत अभ्यर्थियों को दिए जाने वाले दस्तावेजों, प्रारूप 7A के साथ दिए जाने वाले दस्तावेजों के संबध में बताया गया।
विडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद अनिल राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ हरिशंकर विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थान्दला तरुण जैन एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।