मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

इसी सप्ताह मध्य रेलवे के बुरहानपुर स्टेशन पर अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19483 के स्टॉपेज पर रेलवे संघर्ष समिति बुरहानपुर के पदाधिकारीगण ने लोको पायलट और सहायक पायलट का स्वागत किया था। आज शनिवार को प्रयागराज से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन नंबर 22968 के मध्य रेलवे के बुरहानपुर स्टेशन पर उक्त ट्रेन के स्टॉपेज पर रेलवे संघर्ष समिति बुरहानपुर के सदस्यों ने लोको पायलट और सहायक पायलट का पुष्पहार से स्वागत किया और ट्रेन के इंजन को पुष्प मालाओं से सजा दिया। इस नवीन ट्रेन के बुरहानपुर स्टॉपेज के बाद बुरहानपुर से अहमदाबाद की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
रेलवे संघर्ष समिति के अनुरोध पर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सिफारिश पर रेल मंत्रालय ने बुरहानपुर में दो नवीन ट्रेन के स्टॉपेज को और खंडवा में दो नवीन ट्रेन के स्टॉपेज को स्वीकृति प्रदान की है जिसके चलते यह ट्रेन आज शनिवार को यहां रुकी। आगामी विधानसभा चुनाव हेतु चुनाव आयोग द्वारा घोषित आचार संहिता लगने के कारण जनप्रतिनिधि गण स्टेशन पर नहीं आ सके थे। नवीन ट्रेनों के स्टॉपेज पर रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष हमीद भाई सुपारी वाला, उपाध्यक्ष मंसूर सेवक, सचिव रामकुमार अग्रवाल सहित समस्त सदस्यों और पदाधिकारीगण ने इस सौगात के लिए केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव और क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का आभार माना है।
आज के कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सचिव के अतिरिक्त समाज सेवी माधव बिहारी अग्रवाल, श्री राजू भाई मुखिया, डॉक्टर प्रोफेसर निकहत अफ़रोज़, अता उल्लाह खान, रियाज उल हक़ अंसारी, मकतूम मियां, रजनी गट्टानी, आशा तिवारी, डॉ किरण सिंह ठाकुर, श्रीमती मंगला दुबे रिछारिया, डॉ फोजिया फरहाना सोडा वाला, रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों में श्री नीलेश शाह, श्री आकाश पालीवाल, श्री आदित्य शर्मा, सचिन देसाई, उत्सव शर्मा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। रेलवे संघर्ष समिति और रेल सेवा समिति के सदस्यगण ने स्टेशन प्रबंधक श्री विनय मेहता का सम्मान कर मिठाई वितरित की।