मिशन महिला शक्ति अभियान के तहत जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

मिशन महिला शक्ति अभियान के तहत जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | New India Times

पुलिस लाइन से मिशन शक्ति अभियान में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया शहर में विभिन्न स्थानों पर जाकर जन जागरुकता करेंगी समापन। विकास बाजार स्थित गांधी प्रतिमा पर की गई इसके नोडल प्रभारी देहात त्रिगुण बिसेन सह नोडल प्रभारी सीओ लाइन श्रेता सिंह ने कहा की महिला शक्ति अभियान द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ से लाइव प्रसारण किया गया जिसके लिए मथुरा में महिलाओं को अपनी सुरक्षा पर जोर दिया गया है और 1090 और 112 पर पुलिस उपलब्धि पर जोर दिया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर बेटी-हर महिला का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, ‘जो लोग नारी गरिमा और स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, बेटियों पर बुरी नजर डालेंगे, उनके लिए उत्तर प्रदेश की धरती पर कोई जगह नहीं है यह लोग सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे अपराधियों से पूरी कठोरता से निपटेगी इनकी दुर्गति तय है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d