रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/जिया उल हक कादरी, झाबुआ (मप्र), NIT:

पेटलावद के वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाशचंद मुथा के पुत्र, पत्रकार एवम जैनम जयति शासनम पेपर के प्रधान संपादक अजीत मुथा इंदौर के सुपुत्र कार्तिक मुथा को आउटस्टैंडिंग परफार्मेंस के लिए बेस्ट इंटर्न अवार्ड से शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव सर ने एक गरिमामय समारोह में सम्मानित किया। नगर निगम द्वारा आयोजित इंटर्नशिप विथ मेयर कार्यक्रम में कार्तिक मुथा ने अपनी बेस्ट परफार्मेंस दी थी।
श्री कार्तिक एक्रोपोलिस कॉलेज इन्दौर के छात्र है। झाबुआ नगर के जैन श्री संघ एवम समाज के वरिष्ठजन मनोहरलाल भंडारी (श्रीसंघ अध्यक्ष), अनिल रुनवाल (सचिव) राजेंद्र मेहता, आनंदीलाल संघवी, विमल मेहता, यशवंत भंडारी, अभय धारीवाल, भारत बाबेल, अनिल रूनवाल, दिलीप सेठिया, अनिल जैन मामा, स्थानकवासी श्रीसंघ के प्रदीप संघवी, विकास कटकानी, मुथा परिवार, एवम रिंकू रूनवाल ने कार्तिक मुथा एवम मुथा परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित।