रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेघनगर और आसपास के क्षेत्र में माँ की आराधना का नवरात्रि पर्व उत्साह और आस्था के साथ मनाया जाएगा।
मेघनगर में प्रमुख रूप से फुट तालाब दशहरा मैदान और शंकर मंदिर पर आयोजन को लेकर भव्य स्तर पर तैयारी की गई है। फुट तालाब, दशहरा मैदान पर जहां आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ विशेष रूप से गुजरात के गायक कलाकार और स्थानीय लोग मिलकर गरबा रास करेंगे वही प्रति दिन मां की महा आरती भी उत्साह के साथ की जाएगी।

दशहरा मैदान पर आयोजन को लेकर वंदे मातरम ग्रुप के कैलाश पडियार, पुर्व सरपंच नटवर बामनिया, हितेश पडियार रितेश परिहार, और अन्य साथियों ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है वही मेघनगर के पास ही प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर भी इस वर्ष भव्य गरबा रास और माँ की स्थापना का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा साथी श्रेष्ठ गरबा करने वाले भक्तों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

पूर्व में हुए फुट तालाब डांडिया रास की झलकियां
उल्लेखनीय कि यहा के आयोजन को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं जानकारी देते हुए मंदिर समिति के सदस्य और महंत मुकेश दास महाराज और समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन रिंकू जैन जैकी ने बताया कि आचार संहिता के साथ शासनों के नियमों का पालन कर आयोजन को किया जाएगा।

इस बार टीवी पर विभिन्न चैनलों में अपनी प्रस्तुतिया देने वाले कलाकार जहां नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुतियाँ देंगे वही गुजरात की तरह गरबा भी करेंगे यहां पर जाने-माने गायको के साथ जाने-माने गरबा करने वाले कलाकार भी पहुँचेंगे नगर के शंकर मंदिर पर भी इस बार उत्साह के साथ आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है।

यहां पर भी प्रतिदिन मां की महा आरती और गरबो का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर सभी आयोजकों ने स्थानीय लोगों से आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारे ने का आग्रह किया है।